पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया- यह भारतीय खिलाड़ी टी20 में बना सकता है दोहरा शतक, नहीं लिया कोहली का नाम

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच के नाम है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 76 गेंदों पर 172 रन ठोके थे।

By भाषा | Published: March 16, 2020 05:28 PM2020-03-16T17:28:21+5:302020-03-16T17:28:21+5:30

Former Australian cricketer named Rohit Sharma at presently is the only player I think capable of scoring double hundred in T20Is | पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया- यह भारतीय खिलाड़ी टी20 में बना सकता है दोहरा शतक, नहीं लिया कोहली का नाम

ब्रैड हॉग ने कहा कि केवल रोहित ही टी20 में दोहरा शतक जड़ने में सक्षम हैं। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों जवाब देते हुए क्रिकेटर का नाम बताया।ह़ॉग ने कहा उनका अच्छा स्ट्राइक रेट है, उनकी शानदार टाइमिंग है, उनके पास मैदान पर हर तरफ छक्के जड़ने के लिए अच्छे क्रिकेटिया शॉट हैं।

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो टी20 प्रारूप में दोहरा शतक लगाने में सक्षम हैं। हॉग ने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों जवाब देते हुए कहा, ‘‘वर्तमान में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसा खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि इसमें सक्षम हैं। उनका अच्छा स्ट्राइक रेट है, उनकी शानदार टाइमिंग है, उनके पास मैदान पर हर तरफ छक्के जड़ने के लिए अच्छे क्रिकेटिया शॉट हैं।’’

रोहित ने सितंबर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 32.37 की औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए हैं। उनके नाम पर चार शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंचे थे, जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 76 गेंदों पर 172 रन ठोके थे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है, जबकि टी20 में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 66 गेंदों पर 175 रन बनाए थे।

रोहित का टी20 में उच्चतम स्कोर 118 है। वनडे में उनके नाम पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Open in app