Forbes India Celebrity 100 list: विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर, जानिए कौन है पहले नंबर पर

Forbes India Celebrity 100 list: विराट कोहली फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, धोनी, सचिन टॉप-10 में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 5, 2018 12:37 PM2018-12-05T12:37:38+5:302018-12-05T12:37:38+5:30

Forbes India Celebrity 100 list 2018: Virat Kohli second, Dhoni, Sachin in top 10, full list | Forbes India Celebrity 100 list: विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर, जानिए कौन है पहले नंबर पर

विराट कोहली बने दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट में दूसरे नंबर परकोहली ने 2017 के 100.72 करोड़ के मुकाबले 2018 में की 228.09 करोड़ की कमाईधोनी पांचवें, सचिन नौवें नंबर पर, सलमान (253.25 करोड़) की कमाई के साथ पहले नंबर पर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत के दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी रिचेस्ट इंडियन सेलेब्रिटी 2018 की लिस्ट में विराट कोहली को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बाद दूसरा स्थान मिला है। 

विराट कोहली ने पिछले साल के मुकाबले एक स्थान की छंलाग लगाई है और वह 228.09 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली की कमाई में पिछले एक साल के दौरान 116.53 फीसदी का उछाल आया है। 2017 में विराट कोहली की कमाई 100.72 करोड़ रुपये थी।

सलमान खान लगातार तीसरे साल भी देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बने हुए हैं। उन्होंने इस साल 253.25 करोड़ रुपये की कमाई की। पिछले साल सलमान की कमाई 232.83 करोड़ रुपये रही थी। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नुकसान शाहरुख खान को हुआ है, जो पिछले साल 170.50 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थे लेकिन 2018 में 33 फीसदी की गिरावट के साथ 56 करोड़ रुपये कमाकर 13वें नंबर पर खिसक गए हैं।

2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में सचिन, धोनी भी शामिल

टॉप-10 सबसे अमीर सेलिब्रेटी की लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी 101.77 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप-5 में हैं, धोनी की 2017 में कमाई 63.77 करोड़ रुपये थे। वहीं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास के बावजूद इस लिस्ट में शामिल हैं और 80 करोड़ की कमाई के साथ नौवें नंबर पर हैं। सचिन की कमाई 2017 में हालांकि 82.50 करोड़ रही थी।

इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली एंट्री

भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और मनीष पाण्डेय को फोर्ब्स के सबसे अमीरों की लिस्ट में पहली बार जगह मिली है। बुमराह को 16.42 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में 60वां स्थान मिला है जबकि मनीष पाण्डेय ने 13.08 करोड़ की कमाई के साथ 77वां स्थान हासिल किया है। इन दोनों की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल और बीसीसीआई के सालाना करार रहा है। इस लिस्ट में गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 4.50 करोड़ के साथ 98वां स्थान हासिल किया है। 

किन खिलाड़ियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट की वजह से नहीं खेले हार्दिक पंड्या को जबर्दस्त फायदा हुआ है। 2017 में सिर्फ 3.04 करोड़ रुपये कमाने वाले पंड्या ने 2018 में 28.46 करोड़ रुपये की कमाई और उनकी आमदनी में 836.18 फीसदी का उछाल आया है।  

कौन रहे 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब्रिटी

सलमान खान: 253.25 करोड़ 
विराट कोहली-228.09 करोड़
अक्षय कुमार-185 करोड़
दीपिका पादुकोण-112.8 करोड़
एमएस धोनी-101.77 करोड़
आमिर खान-97.50 करोड़
अमिताभ बच्चन-96.17 करोड़
रणवीर सिंह-84.7 करोड़
सचिन तेंदुलकर-80 करोड़
अजय देवगन-74.50 करोड़

Open in app