युवराज सिंह मुसीबत में घिरे, हरियाणा पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए क्या है मामला

युवराज सिंह के खिलाफ हिसार के थाना हांसी शहर में रविवार को केस दर्ज किया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 15, 2021 10:07 AM2021-02-15T10:07:22+5:302021-02-15T10:13:32+5:30

FIR registered against former cricketer Yuvraj Singh over 'casteist remark' | युवराज सिंह मुसीबत में घिरे, हरियाणा पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए क्या है मामला

युवराज सिंह मुसीबत में घिरे, हरियाणा पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए क्या है मामला

googleNewsNext
Highlightsमुसीबत में घिरे युवराज सिंह।हरियाणा पुलिस ने SC/ST एक्ट में दर्ज किया मामला।युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को लेकर किया था जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल।

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। युवी ने पिछले साल 2 जून को रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को लेकर कही थी ये बात 

दरअसल चैट के दौरान कुलदीप यादव ऑनलाइन आ गए थे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने कहा- "कुलदीप ऑनलाइन है, ये सब ऑनलाइन हैं, ये सब ऐसे ही बैठे हुए हैं…" इस पर युवराज सिंह कहते हैं- "ये *** लोगों को कोई काम नहीं है... यूजी को देखा क्‍या फोटो डाला है अपनी फैमिली के साथ... मैंने उसको यही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, तू पागल तो नहीं है…" इसके बाद युवराज सिंह ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो भी ट्रेंड करने लगा था और खुद युवी ने अपनी ओर से माफी भी मांगी थी। 

रजत कलसन ने दर्ज की थी शिकायत

एफआईआर अधिवक्ता और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन द्वारा हिसार स्थित हांसी में आठ महीने पहले पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दायर कर मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार करने की मांग की गई थी, जिसके बाद शिकायत को थाना शहर हांसी भेजा गया।

युवराज सिंह के खिलाफ SC/ST एक्ट में दर्ज हुई एफआईआर

लंबे समय तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और कलसन ने अदालत का रुख किया। अब अदालत की सख्ती के बाद युवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में IPC की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्‍ट की धाराएं शामिल हैं।

युवराज सिंह के क्रिकेट करियर पर एक नजर

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app