साउथ अफ्रीका में फॉर्म के लिए जूझते रहे हैं भारतीय बल्लेबाज, आंकड़ों में जानें कैसा है रिकॉर्ड

आज हम बता रहे टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो पहले भी साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं।

By सुमित राय | Published: January 3, 2018 12:04 PM2018-01-03T12:04:40+5:302018-01-03T12:37:15+5:30

Figure out Indian batsman record in South Africa | साउथ अफ्रीका में फॉर्म के लिए जूझते रहे हैं भारतीय बल्लेबाज, आंकड़ों में जानें कैसा है रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका में फॉर्म के लिए जूझते रहे हैं भारतीय बल्लेबाज, आंकड़ों में जानें कैसा है रिकॉर्ड

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। अब तक अफ्रीकी धरती पर खेले अपने 17 टेस्ट में भारतीय टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 8 में उसे हार मिली है, बाकी के 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।

इस बार टीम में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन 17 खिलाड़ियों में 13 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं। इनमें से कुछ के रिकॉर्ड अच्छे हैं तो कुछ का रिकॉर्ड खराब है। आज हम बता रहे टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो पहले भी साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

पिछले दौरे पर भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली :
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 63 मैच खेले है जिसमें उन्होंने करीब 54 के औसत से कुल 5268 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 20 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 243 का रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर कोहली ने दो मैचों में 68 की औसत से 272 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

रोहित शर्मा : रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 23 मैच खेले है जिसमें उन्होंने करीब 42 के औसत से कुल 1401 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट करियर में 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 177 का रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर रोहित ने दो मैचों में 11.25 की औसत से सिर्फ 45 रन बनाए थे।

शिखर धवन : शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 28 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने करीब 43 के औसत से कुल 2014 रन बनाए हैं। धवन ने टेस्ट करियर में 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 190 का रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर धवन ने दो मैचों में 19 की औसत से सिर्फ 76 रन बनाए थे।

मुरली विजय : मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 53 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने करीब 41 के औसत से कुल 3700 रन बनाए हैं। विजय ने टेस्ट करियर में 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 167 का रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर विजय ने दो मैचों में 37 की औसत से सिर्फ 148 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।

चेतेश्वर पुजारा : चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 54 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने करीब 53 की औसत से कुल 4396 रन बनाए हैं। पुजारा ने टेस्ट करियर में 14 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 206* का रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर पुजारा ने दो मैचों में 70 की औसत से सिर्फ 280 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

अजिंक्य रहाणे : अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 43 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने करीब 52 की औसत से कुल 2826 रन बनाए हैं। रहाणे ने टेस्ट करियर में 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 188 का रहा है। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर रहाणे ने दो मैचों में 69.66 की औसत से सिर्फ 209 रन बनाए थे।

रिद्धिमान साहा : पिछली बार जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर गई थी, तब रिद्धिमान साहा, धोनी के लिए बैकअप विकेटकीपर थे और उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार वो मुख्य विकेटकीपर हैं। साहा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 31 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने करीब 32 की औसत से कुल 1156 रन बनाए हैं। रहाणे ने टेस्ट करियर में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।

Open in app