भारत-श्रीलंका के बीच जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज, टूर्नामेंट को लेकर इसी हफ्ते फैसला

भारतीय टीम को जून जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 खेलने श्रीलंका जाना है जबकि बांग्लादेश को जुलाई अगस्त में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

By भाषा | Published: May 13, 2020 06:00 PM2020-05-13T18:00:51+5:302020-05-13T18:00:51+5:30

Fate of India, Bangladesh tours to be decided later this week: SLC | भारत-श्रीलंका के बीच जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज, टूर्नामेंट को लेकर इसी हफ्ते फैसला

भारत-श्रीलंका के बीच जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज, टूर्नामेंट को लेकर इसी हफ्ते फैसला

googleNewsNext

श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर वह इस सप्ताह के आखिर में फैसला लेगा।

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एशले डिसिल्वा ने कहा ,‘‘दोनों क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई और बीसीबी) ने 15 मई तक का समय मांगा था जो हमने दिया। हम मिलकर इस सप्ताह के आखिर में फैसला लेंगे।’’

भारतीय टीम को जून-जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 खेलने श्रीलंका जाना है, जबकि बांग्लादेश को जुलाई अगस्त में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। अगर ये दौरे नहीं हो पाते हैं तो कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द होने वाली श्रीलंका की यह लगातार तीसरी घरेलू श्रृंखला होगी।

इससे पहले मार्च में इंग्लैंड टीम का दौरा भी रद्द हो गया था। श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के 875 से अधिक मामले आये हैं और नौ लोगों की मौत हुई है।

Open in app