420 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास, भारत के लिए खेले 13 वनडे और 9 टी-20 मैच 

साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले भारत के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने अपना आखिरी मैच 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 3, 2021 11:58 AM2021-02-03T11:58:29+5:302021-02-03T12:01:11+5:30

Fast bowler Ashok Dinda announces retirement took 420 wickets played 13 ODIs and 9 T20 matches for India | 420 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास, भारत के लिए खेले 13 वनडे और 9 टी-20 मैच 

 डिंडा ने कहा कि भारत के लिए खेलना गर्व की बात है। (file photo)

googleNewsNext
Highlights2021 में सैयद मुश्ताक अली में डिंडा ने तीन मुकाबले खेले थे।साल 2009 में नागपुर टी20 से अशोक डिंडा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी।पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 2012 में इस भारतीय तेज गेंदबाज ने आखिरी टी20 मुकाबला खेला था।

कोलकाताः भारत के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। बंगाल के दिग्गज गेंदबाज ने बीसीसीआई और कैब को धन्यबाद दिया।

भारत के लिए 13 एकदिवसीय मैच और नौ टी-20 मैच खेले। उन्होंने क्रमशः 12 और 17 विकेट लिए। डिंडा ने कहा कि भारत के लिए खेलना गर्व की बात है। मैंने बंगाल के लिए खेला। इसलिए मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मुझे भारत के लिए खेलने का मौका देने के लिए मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं।

मई 2010 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले डिंडा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत के पूर्व कप्तान ने हमेशा उनका समर्थन किया। "मैं सौरव गांगुली के लिए विशेष धन्यवाद कहना चाहूंगा। मुझे याद है 2005-06 में सौरव गांगुली ने मुझे 16 सदस्यीय टीम में चुना था। मैंने महाराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया।  उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।"

मैं हमेशा समर्थन देने के लिए सीएबी को धन्यवाद देता हूं

डिंडा ने कहा, "मैंने 21 साल की उम्र में शुरुआत की। मैं हमेशा समर्थन देने के लिए सीएबी को धन्यवाद देता हूं, बोर्ड ने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी है।" दीप दास गुप्ता, रोहन गावस्कर जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मेरा मार्गदर्शन किया। मुझे हर बार समर्थन मिला, जब मैंने एक विकेट लिया।

36 साल के डिंडा 2019-20 सत्र में सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के बाद इस सत्र की शुरुआत में गोवा से जुड़ गए थे। गोवा के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेले लेकिन बाद में महसूस किया कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। डिंडा ने ईडन गार्डन्स में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मैंने बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट संघ को इस संबंध में ईमेल भेज दिया है।’’

बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद दिया

डिंडा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद दिया जिन्होंने 2005-06 सत्र में लोगों के खिलाफ जाकर पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को पदार्पण का मौका दिया था। डिंडा ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया।

इस तेज गेंदबाज ने 78 आईपीएल मैचों में 22.20 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट चटकाए। डिंडा ने 116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट हासिल किए और वह बायें हाथ के पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने डिंडा को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें चांदी की पट्टिका और फूलों का गुलदस्ता दिया।

Open in app