इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

Pakistan vs Zimbabwe: फखर जमान ने आखिरी वनडे मैच में सर विवियन रिचर्ड्स का 38 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: July 23, 2018 09:55 AM2018-07-23T09:55:43+5:302018-07-23T09:55:43+5:30

Fakhar Zaman breaks Viv Richards 38 year old record, Sets new ODI Record | इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

Fakhar Zaman breaks Viv Richards 38 year old record, Sets new ODI Record

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 131 रनों से मात देकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की इस धमाकेदार जीत में सबसे ज्यादा योगदान रहा सलामी बल्लेबाज फखर जमान का। फखर ने 5 मैचों की सीरीज में 515 रन बनाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। फखर ने आखिरी वनडे मैच में सर विवियन रिचर्ड्स का 38 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड

फखर जमान ने सर विवियन रिचर्ड्स का 38 साल रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। फखर ने वनडे मैचों में 1000 रन पूरा करने के लिए 18 मैचों की 18 पारियां खेली, जबकि विव रिचर्ड्स ने इतने रन बनाने के लिए 22 मैचों में 21 पारियां खेली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें मैच से पहले फखर 1000 रन पूरा करने से केवल 20 रन दूर थे। फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ छठे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

बल्लेबाजमैच/इनिंग्समैच तारीख
फखर जमान (पाकिस्तान)18/1822 जुलाई 2018
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)22/2122 जनवरी 1980
केविन पीटरसन (इंग्लैंड)27/2131 मार्च 2006
जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)21/212 मार्च 2011
क्वींटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)21/2119 अगस्त 2014
बाबर आजम (पाकिस्तान)21/2119 जनवरी 2017
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)23/2328 मई 1980
रेयान टेन डोएशे (नीदरलैंड्स)24/231 सितंबर 2009
अजहर अली (पाकिस्तान)23/2319 जुलाई 2015
ग्लेन टर्नर (न्यूजीलैंड)25/2331 जनवरी 1983

फखर ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

सर विवियन रिचर्ड्स के 38 साल पुराने रिकॉर्ड के साथ फखर जमान ने अपने हमवतन मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 85 रन बनाकर आउट होने के बाद फखर दो बार आउट होने के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

फखर इसी सीरीज के पहले मैच में 60 रन बनाकर आउट होने के बाद पिछले तीन मैचों में नॉटआउट रहे थे। दूसरे मैच में फखर ने नाबाद 117 रन बनाए। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 43 और फिर चौथे मैच में नाबाद 210 रनों की दमदार पारी खेली। इस प्रकार फखर ने दो बार आउट होने के बीच कुल 455 रन बटोरे और हमवतन मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी

फखर जमान जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आए और इस दौरान उन्होंने चौथे मैच में दोहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया और ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने। इसके साथ ही फखर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए। फखर से पहले पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने दोहरा शतक लगाने का करिश्मा किया है।

Open in app