स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर से विवाद पर फाफ डु प्लेसिस ने दी सफाई, कहा- यह मेरी आदत का हिस्सा

यह घटना तब घटी जब डुप्लेसिस और रासी वान डर डुसेन ने 92 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को कुछ समय के लिये परेशानी में रखा था।

By भाषा | Published: January 28, 2020 11:28 AM2020-01-28T11:28:04+5:302020-01-28T11:28:04+5:30

Faf du Plessis says nothing malicious in Jos Buttler collision | स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर से विवाद पर फाफ डु प्लेसिस ने दी सफाई, कहा- यह मेरी आदत का हिस्सा

स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर से विवाद पर फाफ डु प्लेसिस ने दी सफाई, कहा- यह मेरी आदत का हिस्सा

googleNewsNext
Highlightsफाफ डु प्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए दिखे।ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी डुप्लेसिस की रक्षात्मक शॉट खेलने के बाद गेंद को उठाने की आदत से परेशान थे।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से जुड़ी घटना केवल विरोधी टीम के सामने पीछे नहीं हटने का मामला था। डुप्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए दिखे।

यह घटना तब घटी जब डुप्लेसिस और रासी वान डर डुसेन ने 92 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को कुछ समय के लिये परेशानी में रखा था। इंग्लैंड ने यह मैच 191 रन से जीता। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी डुप्लेसिस की रक्षात्मक शॉट खेलने के बाद गेंद को उठाने की आदत से परेशान थे। सैम कुर्रन का थ्रो उनके पैड पर लगने के बाद बहस हुई और डुप्लेसिस बटलर के पास जाते हुए दिखायी दिए।

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘यह मेरी आदत का हिस्सा है। अगर आप पिछले मैचों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैं हमेशा मैच में किसी न किसी तरह से शामिल रहता हूं, टीम के अगुआ के तौर पर अपना जज्बा और यह दिखाने की कोशिश करता हूं कि आप विरोधी के सामने नहीं झुकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं लेकिन अगर मेरे साथ इस तरह की कुछ घटना होती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। इसलिए उसने (ब्रॉड) मेरे लिये कुछ कहा और मैंने उसका जवाब दिया। मुझे लगता है कि जोस या मुझे इसका पता नहीं है कि हमने एक दूसरे को स्पर्श किया था।’’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘यह मेरे और ब्रॉड के बीच की बात थी और उसने हम दोनों के बीच पड़ने की कोशिश की। हमारी भावना दुर्भावनापूर्ण नहीं थी।’’ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि यह कोई मसला नहीं था और तब वह इस बात को लेकर चिंतित थे कि इससे डुप्लेसिस अधिक प्रतिबद्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि फाफ खुद को मजबूत बनाकर क्रीज पर बने रहने के लिये इसका उपयोग कर रहा है। मेरी चिंता यह थी कि यह उनके पक्ष में जा सकता है।’’

Open in app