डु प्लेसिस को डिविलियर्स के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का इंतजार, बताया किस सीरीज से होगी स्टार बल्लेबाज की वापसी

AB de Villiers: 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस तैयार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2020 12:48 PM2020-01-16T12:48:43+5:302020-01-16T12:48:43+5:30

Faf Du Plessis opens up on AB de Villiers return in South Africa team for T20 World Cup | डु प्लेसिस को डिविलियर्स के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का इंतजार, बताया किस सीरीज से होगी स्टार बल्लेबाज की वापसी

फाफ डु प्लेसिस डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में वापसी को तैयार

googleNewsNext
Highlightsएबी डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया था संन्यासडु प्लेसिस ने कहा है कि वह डिविलियर्स की वापसी को लेकर उत्सुक हैं

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी के लिए स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का स्वागत है। डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह दुनिया भर की टी20 लीगों में अब भी खेल रहे हैं। 

डिविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में अपनी संभावित वापसी के लिए मुख्य कोच मार्क बाउचर, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और कप्तान फाफ डु प्लेसिस से लगातार संपर्क में रहे हैं। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डु प्लेसिस ने कहा, 'हमने इसके बारे में बात की थी और मैं उन्हें वापस लाने के लिए बहुत उत्सुक हूं। ये चर्चा तब से है जब नया कोचिंग स्टाफ आया भी नहीं था।'

डु प्लेसिस ने बताया, कब होगी डिविलियर्स की वापसी

डु प्लेसिस ने कहा, 'इसके बाद ये प्रक्रिया थी कि अगले साल टी20 क्रिकेट के लिए टीम कैसी होगी, कब और कहां कितने मैच खेले जाएंगे? और फिर इसे इस तरह से तैयार करना कि हम उन्हें वापस ला सकें। वह कब वापसी करेंगे इस पर फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन एक ऐसी सीरीज होगी जिससे हम उनकी वापसी चाहेंगे।'

डु प्लेसिस ने कहा, 'एक आदर्श शब्द में कहें तो हम कोशिश करेंगे कि हम अपने 11, 12, 13 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ मैचों में या सीरीज में खिला सकें।'

डु प्लेसिस ने कहा, 'मेरे लिए एक सीखने वाली बात पिछले साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप थी, जिसमें हमें कभी वह टीम नहीं मिली जो हम चाहते थे। एक नए कोच के तौर पर ओटिस गिब्सन ज्यादातर खिलाड़ियों को नहीं जानते हैं। कई खिलाड़ियों की तलाश जारी थी। अगर मैं उसे फिर से कर सकता तो मैं थोड़ा पहले ही टीम का संयोजन तय कर लेता, जिससे खिलाड़ी जितना संभव हो मैच खेल सकें।'

Open in app