मयंक अग्रवाल में नजर आते हैं सहवाग के सभी अच्छे लक्षण, लेकिन उनकी तरह नहीं गंवाते विकेट: कोच

कोच इरफान सैत ने कहा कि मयंक मे वीरेन्द्र सहवाग के सभी अच्छे लक्षण हैं, बस वह सहवाग की तरह अपना विकेट नहीं गंवाते।

By भाषा | Published: December 26, 2018 06:43 AM2018-12-26T06:43:43+5:302018-12-26T06:43:43+5:30

Expecting Sehwag-like innings: Mayank Agarwal's coach Irfan Sait | मयंक अग्रवाल में नजर आते हैं सहवाग के सभी अच्छे लक्षण, लेकिन उनकी तरह नहीं गंवाते विकेट: कोच

मयंक अग्रवाल में नजर आते हैं सहवाग के सभी अच्छे लक्षण, लेकिन उनकी तरह नहीं गंवाते विकेट: कोच

googleNewsNext

बेंगलुरु, 25 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत को उम्मीद है कि वह आक्रामक और प्रभावपूर्ण पारी खेलेंगे।

सैत ने कहा कि मयंक मे वीरेन्द्र सहवाग के सभी अच्छे लक्षण हैं, बस वह सहवाग की तरह अपना विकेट नहीं गंवाते। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेलबर्न टेस्ट में उनसे सहवाग की तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहा हूं। मैं कोई तुलना नहीं करना चाहूंगा लेकिन मयंक कभी भी लापरवाही भरा रवैया नहीं अपनाते। वह काफी गंभीर खिलाड़ी है।’’ 

उन्होंने कहा कि मयंक में सलामी बल्लेबाज के सभी गुण हैं जिसमें वह गेंद को बल्ले आने देते है और कट तथा पुल शाट अच्छे से खेलते हैं। 

सैत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह अपनी फार्म को टेस्ट मैच में जारी रखेंगे और आक्रामक रवैया अपनायेंगे।’’ 

मयंक ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में एक तिहरा शतक लगाने के साथ तीन शतकीय पारियां खेली थी। इस दौरान उन्होंने 76.46 के औसत से 1003 रन बनाये थे। 

Open in app