शांता रंगास्वामी को उम्मीद, 'यूएई में प्रदर्शनी मैचों से खुलेगा भविष्य में महिला आईपीएल का रास्ता'

Shantha Rangaswamy: पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज के आयोजन से भविष्य में महिला आईपीएल देखने को मिलेगा

By भाषा | Published: August 4, 2020 08:28 AM2020-08-04T08:28:39+5:302020-08-04T08:28:39+5:30

Exhibition Games In UAE Will Lead To Women's IPL: Shantha Rangaswamy | शांता रंगास्वामी को उम्मीद, 'यूएई में प्रदर्शनी मैचों से खुलेगा भविष्य में महिला आईपीएल का रास्ता'

शांता रंगास्वामी ने कहा कि यूएई में प्रदर्शनी मैचों से खुलेगा भविष्य में महिला आईपीएल का रास्ता (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमहिला टी20 चैलेंज के आयोजन से भविष्य में महिला आईपीएल का रास्ता बनेगा: शांता रंगास्वामीमैं बताना चाहती हूं कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है: रंगास्वामी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की सदस्य और भारत की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने सोमवार को कहा कि आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज के आयोजन के बोर्ड के फैसले से साबित होता है कि वह महिला क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में महिला इंडियन प्रीमियर लीग देखने को मिलेगी। बीसीसीआई को सितंबर में इंग्लैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला से भारतीय महिला टीम का नाम वापस लेने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उसी दौरान यूएई में आईपीएल खेला जाना है।

रंगास्वामी ने कहा, ‘‘मैं बताना चाहती हूं कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है और मैं इसके लिए आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि महिला टी20 चैलेंज हो रहा है। उम्मीद है कि हमें निकट भविष्य में महिला आईपीएल देखने को मिलेगा।’’ 

हालांकि महिला टी20 चैलेंज ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग की तारीखों से टकरा रहा है और स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हिली ने इस इवेंट के आयोजन की तारीखों पर सवाल उठाए हैं।  

Open in app