पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ हुआ नस्लवादी दुर्व्यवहार, खुलासे से मचा क्रिकेट जगत में हड़कंप

By भाषा | Published: October 10, 2020 03:31 PM2020-10-10T15:31:18+5:302020-10-10T15:31:18+5:30

Ex-England International Monte Lynch Reveals Racist Abuse During Playing Days | पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ हुआ नस्लवादी दुर्व्यवहार, खुलासे से मचा क्रिकेट जगत में हड़कंप

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ हुआ नस्लवादी दुर्व्यवहार, खुलासे से मचा क्रिकेट जगत में हड़कंप

googleNewsNext

इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर मोंटे लिंच ने आरोप लगाया कि जब वह खिलाड़ी के तौर पर सक्रिय थे तब काउंटी क्रिकेट में उनके साथी खिलाड़ियों और दर्शकों ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया था।

लिंच भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये जिन्होंने नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इससे पहले अजीम रफीक ने यॉर्कशर क्रिकेट क्लब पर ‘संस्थागत रूप से नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया था। लिंच ने ‘द क्रिकेटर’ नामक पत्रिका को दिये साक्षात्कार में बताया, ‘‘होटल के मेरे कमरे के दरवाजे के नीचे से नस्लवादी टिप्पणियों वाले लेख डाले गये थे। मेरे बक्से में संतरे का जूस और दूध भर दिया गया था। मुझे कई मुद्दों का सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि हेडिंग्ले में एकदिवसीय मैच के दौरान यॉर्कशर से जुड़े तीन पुराने लोगों ने कहा , ‘‘हम तुम्हारे जैसे अश्वेत को कल छुपने का अच्छा मौका देगें। हमें अक्सर ‘चोकर’ कहा जाता था।’’

लिंच का जन्म गयाना में हुआ था। वह 13 साल की उम्र में इंग्लैंड आये थे। उन्होंने सरे और ग्लूस्टरशर का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 1988 में इंग्लैंड के लिए तीन एकदिवसीय खेले हैं। लिंच ने कहा कि वह अगले साल अपनी आत्मकथा जारी करने की सोच रहे है जिसमें उनके खेल के दिनों के परेशानियों का जिक्र होगा।

Open in app