द्रविड़ को मिले 'हितों के टकराव' के नोटिस पर कुंबले ने किया सपोर्ट, कही ये बड़ी बात

By भाषा | Published: August 9, 2019 11:54 PM2019-08-09T23:54:59+5:302019-08-09T23:54:59+5:30

Every profession has conflicts: Anil Kumble on 'Conflict of Interest' issue | द्रविड़ को मिले 'हितों के टकराव' के नोटिस पर कुंबले ने किया सपोर्ट, कही ये बड़ी बात

द्रविड़ को मिले 'हितों के टकराव' के नोटिस पर कुंबले ने किया सपोर्ट, कही ये बड़ी बात

googleNewsNext
Highlightsकुंबले का मानना है कि जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति के साथ हितों का टकराव होता है।हितों के टकराव के मामले में सचिन, लक्ष्मण और गांगुल के बाद द्रविड़ को नोटिस मिला है।

पणजी, नौ अगस्त। पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति के साथ हितों का टकराव होता है, लेकिन उचित खुलासा महत्वपूर्ण है। हितों के टकराव के आरोपों के कारण हाल में कई दिग्गज क्रिकेटरों जैसे सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को नोटिस जारी किया गया और अब राहुल द्रविड़ भी इस सूची में शामिल हो गये हैं।

कुंबले ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि प्रत्येक पेशे में, जिंदगी के हर पड़ाव में टकराव होता है। आप इससे कैसे निबटते हैं, आप पहले इनका कैसे खुलासा करते हैं यह महत्वपूर्ण है। एक बार जब लोगों को पता चल जाएगा कि आप इन चीजों में संलिप्त हैं तो फिर मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का टकराव होगा।’’

कुंबले ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि क्योंकि भारत के 300 टेस्ट क्रिकेटर में से केवल 50 प्रतिशत ही जीवित हैं और वे भी ऐसी स्थिति में क्रिकेट को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में अभी तक केवल 300 टेस्ट क्रिकेटर ही हुए हैं और उनमें से 50 प्रतिशत ही जीवित हैं। यही क्रिकेटर वापस क्रिकेट को कुछ दे सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि वे वापस क्रिकेट की सेवा करें तब मुझे लगता है कि आपको क्रिकेट में योगदान देने के लिये किसी अन्य को ढूंढना होगा।’’

कुंबले ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर क्रिकेटर को हितों के टकराव से जूझना पड़ता है और आप जानते हैं कि इनमें से कुछ ही योगदान दे सकते हैं। केवल कुछ क्रिकेटर ही भारत की तरफ से खेले हैं।’’

Open in app