Euro T20 Slam: मोर्गन, अफरीदी, वॉटसन समेत कई स्टार्स का दिखेगा जलवा, जानें सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

Euro T20 Slam: पहली बार आयोजित होने जा रही यूरो टी20 स्लैम में 30 अगस्त से 22 अगस्त तक छह टीमें खेलेंगी 33 मैच, जानिए खिलाड़ियों की लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2019 02:01 PM2019-07-21T14:01:02+5:302019-07-21T14:01:02+5:30

Euro T20 Slam: Full squads of all six teams, coaches names, icon players, marquee players list | Euro T20 Slam: मोर्गन, अफरीदी, वॉटसन समेत कई स्टार्स का दिखेगा जलवा, जानें सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

यूरो टी20 लीग के पहले सीजन में भाग लेंगी छह टीमें

googleNewsNext
Highlightsयूरो टी20 स्लैम के पहले सीजन में भाग लेंगी तीन देशों की छह टीमेंयूरो टी20 स्लैम में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स की दो-दो टीमें खेलेंगीयूरो टी20 स्लैम का आयोजन 30 अगस्त से 22 सितंबर तक किया जाएगा

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन आगामी ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट-यूरो टी20 स्लैम (Euro T20 Slam) में डबलिन स्थित फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते नजर आएंगे। 

इस टी20 लीग के पहले सीजन में तीन देशों-आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स की दो-दो टीमें समेत कुल 6 टीमें 30 अगस्त से 22 सितंबर के बीच 33 मैच खेलेंगी। 

यूरो टी20 स्लैम के पहले सीजन की मेजबानी छह शहरों को दी गई है, जिनमें आयरलैंड के बेलफास्ट और डबलिन, स्कॉटलैंड के ग्लास्गो और एडिनबर्ग और नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम और रोटरेडम शामिल हैं। इस लीग के खिलाड़ियों के पहले ड्राफ्ट में शुक्रवार को लंदन में आयोजित एक समारोह के दौरान 100 इंटरनेशनल और घरेलू खिलाड़ियों को चुना गया।

इस टी20 लीग में खेल रही हैं छह टीमें

यूरो टी20 स्लैम में खेलने वाली छह टीमों में एम्सटर्डम नाइट्स, बेलफास्ट टाइटंस, डबलिन चीफ्स, एडिनबर्ग रॉक्स, ग्लास्गो जायंट्स और रोटरेडम राइनोज शामिल हैं।

यूरो टी20 स्लैम में छह आइकॉन, छह मार्की खिलाड़ी

सभी टीमों को एक आइकॉन खिलाड़ी और एक मार्की प्लेयर रखने की इजाजात दी गई है। साथ ही सभी टीमें पांच इंटरनेशनल खिलाड़ी और नौ स्थानीय खिलाड़ियों को चुन सकती हैं।

छह आइकॉन खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, मार्टिन गप्टिल, राशिद खान, ब्रैंडन मैकलम, इयोन मोर्गन और शेन वॉटसन शामिल हैं, जबकि बाबर आजम, जेपी डुमिनी, क्रिस लिन, ल्यूक रॉन्ची, डेल स्टेन और इमरान ताहिर छह मार्की खिलाड़ी हैं।

Euro T20 Slam: छह टीमें और उनमें शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

1.एम्सटडर्म नाइट्स: शेन वॉटसन, हसन अली, वेसली बैरेसी, साद बिन जाफर, फिलिप बोएसावेन, वरुण चोपड़ा, बेन कूपर, बेन कटिंग, ब्रैंडन ग्लोवर, अल्जारी जोसेफ, सिकंदर रजा, अमाद शहजाद, टोनी स्टाल, इमरान ताहिर, रोल्फ वॉन डर मर्व, पॉल वेन मीकेरन, तोबियस वीज, सिकंदर जुल्फिकार।

कोच: मार्क ओ डोनेल

2.बेलफास्ट टाइटंस: शाहिद अफरीदी, मार्क अडयार, जेपी डुमिनी, शेन गेटकाटे, कॉलिन इनग्राम, मोहम्मद इलियास, एंड्रयू मैक्ब्रायन, मिशेल मैक्लेंघन, मुहम्मद नवाज, बॉयड रैंकिन, पॉल स्टर्लिंग, एरॉन समर्स, ग्रेग थॉम्पसन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, गैरी विल्सन, ल्यूक राइट, क्रेग यंग।

कोच: इयान पोंट

3.डबलिन चीफ्स: इयोन मोर्गन, मोहम्मद आमिर, बाबर आजम एंड्रयू बिलबर्नी, कॉरबिन बॉश, डैन क्रिस्चियन, गैरेथ डेनली, रॉबर्ट फ्राइलिंक, हैरी गर्नी, टाइरोन केन, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, केविन ओ ब्रायन, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोरकेन टकर।

कोच: डेनियल विटोरी

4.एडिनबर्ग रॉक्स: मार्टिन गप्टिल, कोरी एंडरसन, डेनली बज, काइल कोएत्जर, एंटन डेवचिच, ओलिवर हैरिस, मैट हेनरी, माइकल लीस्क, क्रिस लिन, कैलम मैक्लॉयड, गेविन मेन, टाइमल मिल्स, एडरियन नेल, तबरेज शम्मी, क्रेग वॉलेस, मार्क वाट।

कोच: मार्क रामप्रकाश

5.ग्लास्गो जायंट्स: ब्रैंडन मैकलम, कैश अहमद, रिची बेरिंगटन, रवि बोपारा, स्कॉट कैमरन, मैथ्यू क्रॉस, अलासडायर इवांस, मोइजेज हेनरिक्स, माइकल जोंस, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज मुंसे, सफयान शरीफ, उस्मान शनिवारी, जेजे स्मट्स, टॉम सोले, डेल स्टेन, हमजा ताहिर।

कोच: लांस क्लूजनर

रोटरेडम राइनोज: राशिद खान, शाहीन अफरीदी, अनवर अली, बास डि लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स, विवियन किंगमा, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मेबर्ग, मैक्स ओ डॉउड, समित पटेल, ल्यूक रॉन्ची, पीटर सीलर, शेन स्लेटर, पीटर ट्रेगो, हारडुस विलजोएन, फखर जमान, साकिब जुल्फिकार।

कोच: हर्शल गिब्स

Open in app