World Fame 100: विराट कोहली ने बनाई दुनिया के सबसे फेमस खिलाड़ियों में जगह, जानिए पूरी लिस्ट

ESPN World Fame 100: दुनिया के 100 सबसे चर्चित खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली ने अपनी चमक बिखेर दी है, टॉप-100 की लिस्ट में सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2019 05:48 PM2019-03-13T17:48:48+5:302019-03-13T18:07:03+5:30

ESPN World Fame 100: Virat Kohli only cricketer in the top 10, Know the complete list | World Fame 100: विराट कोहली ने बनाई दुनिया के सबसे फेमस खिलाड़ियों में जगह, जानिए पूरी लिस्ट

विराट कोहली ने बनाई दुनिया के सबसे फेमस टॉप-10 खिलाड़ियों में जगह

googleNewsNext

क्रिकेट भले ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक न हो लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं। ESPN की वर्ल्ड फेम 100 की 2019 की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाने वाले विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं। ये पहली बार है जब कोहली ने टॉप-10 में जगह बनाई है, वह 2018 में 11वें नंबर पर थे।

टॉप-10 खिलाड़ियों में कोहली के अलावा स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, नेमार के अलावा टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। 

ESPN ने दुनिया भर के 800 खिलाड़ियों में से टॉप-100 सबसे चर्चित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की। इसके लिए उसने तीन पैमानों को ध्यान में रखा, गूगल ट्रेंड स्कोर, एंडोर्समेंट से कमाई और सोशल मीडिया फॉलोअर्स।

ESPN फेम 100 लिस्ट में शामिल टॉप-20 खिलाड़ी

1.क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2.लेब्रोन जेम्स
3.लियोनेल मेसी
4.नेमार
5.कोनोर मैक्ग्रेगोर
6.रोजर फेडरर
7.विराट कोहली
8.राफेल नडाल
9.स्टीफन करी
10.टाइगर वुड्स
11.केविन डुरंट
12.पॉल पोग्बा
13. एमएस धोनी
14.काइलान एम्बापे
15.खबिब नुरमागोमेदेव
16.एंटोने ग्रेजमैन
17.सेरेना विलियम्स
18.युवराज सिंह
19.मेसुत ओजिल
20.नोवाक जोकोविच

ESPN फेम 100 लिस्ट में शामिल हैं ये क्रिकेटर्स 

फेम 100 की इस लिस्ट में कोहली के अलावा एमएस धोनी (13), युवराज सिंह (18), सुरेश रैना (22), रोहित शर्मा (46), हरभजन सिंह (74), रविचंद्रन अश्विन (42), मुशफिकुर रहीम (92), शिखर धवन (94), मशरफे मुर्तजा (98) और शाकिब अल हसन (99) के नाम शामिल हैं। ये सभी क्रिकेटर 2018 की लिस्ट में भी शामिल थे। लेकिन 2018 की लिस्ट में शामिल रहे एबी डिविलियर्स और गौतम गंभीर को इस साल की लिस्ट में जगह नहीं मिली है।

विराट कोहली ने पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ तीनों फॉर्मेट्स में न खेलने के बावजूद एमएस धोनी 13वें स्थान पर हैं, वहीं युवराज सिंह पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद 18वें स्थान पर हैं। 

वहीं इस लिस्ट में सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी शामिल है, जिनमें सेरेना विलियम्स (17th), मारिया शारापोवा (37th) और सानिया मिर्जा (93rd) का नंबर आता है।  

Open in app