Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने लिया संन्यास, 10000 से अधिक रन, सबसे ज्यादा रन, देखें आंकड़े

Eoin Morgan Retirement: इयोन मोर्गन को रिवर्स स्वीप शॉट का माहिर माना जाता है और अंतिम ओवरों के दबाव को बखूबी झेलकर अपनी टीम की जीत का रास्ता हमवार करने के कारण उन्हें दुनिया के बेहतरीन ‘फिनिशर’ में गिना जाता है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 28, 2022 07:41 PM2022-06-28T19:41:02+5:302022-06-28T19:48:16+5:30

Eoin Morgan Retirement England skipper announced retirement international cricket world champion 10000 runs, most runs | Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने लिया संन्यास, 10000 से अधिक रन, सबसे ज्यादा रन, देखें आंकड़े

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsइयोन मोर्गन का जन्म डबलिन में हुआ।लींस्टर सीनियर स्कूल कप चैंपियन टीमों में खेले। लीसन स्ट्रीट के कैथोलिक यूनिवर्सिटी स्कूल में पढ़ाई की।

Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वनडे और टी20 के कप्तान ने आखिरकार क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

इस बीच चर्चा है कि इयोन की जगह जोस बटलर कप्तान हो सकते हैं। 35 वर्षीय मॉर्गन ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त की थी। फॉर्म और फिटनेस को लेकर करियर को समाप्त करने का फैसला किया।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 2006 में शुरू हुए शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर से पर्दा उठा दिया है। 35 वर्षीय मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं।

कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं। मॉर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते - 65.25 का जीत प्रतिशत। उनका सबसे यादगार क्षण इंग्लैंड को घरेलू धरती पर 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अपने पहले खिताब पर कब्जा करना रहा।

मॉर्गन एक बेहद सफल टी20ई क्रिकेटर भी थे, जिन्होंने 115 मैचों में 14 अर्धशतकों और 136.18 की औसत से 2458 रन बनाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल T20I कप्तान हैं, उन्होंने अपने पक्ष में 72 मैचों में से 42 मैच जीते हैं।

मॉर्गन 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 2019 में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीता था। उन्होंने 2015 विश्व कप से ठीक पहले एलिस्टेयर कुक से कप्तानी की बागडोर संभाली थी। बांग्लादेश के हाथों इंग्लैंड के विश्व कप से बाहर होने के बाद हुआ। मॉर्गन और तत्कालीन कोच ट्रेवर बेलिस ने इंग्लैंड का खेल बदल दिया।

मोर्गन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 126 बार और टी20ई में 72 बार कप्तानी की। उन्होंने दो टी 20 विश्व कप में भी इंग्लैंड का नेतृत्व किया। 2016 (उपविजेता) और 2022 (सेमीफाइनलिस्ट) रहे। जोस बटलर ने 2015 से मॉर्गन के डिप्टी के रूप में काम किया है और 13 बार टीम का नेतृत्व किया है।

 इयोन मोर्गन विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंद की अपनी उस पारी को शायद कभी भूल नहीं पाएंगे, जो कई सारे रिकार्ड उनकी झोली में डाल गई। बाएं हाथ के बल्लेबाज और सीमित ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने 18 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2019 के मैच में 24वें मैच में मात्र 71 गेंद की अपनी पारी में 148 रन बनाए और कुल 17 छक्के लगाए।

उन्होंने इस दौरान एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकार्ड कायम किया और छक्कों के दिग्गज माने जाने वाले तीन खिलाड़ियों का रिकार्ड पुस्तिकाओं में दूसरे स्थान पर धकेल दिया। 10 सितंबर 1986 को जन्मे इयोन जोसफ गेरार्ड मोर्गन के नाम पर और भी कई रिकार्ड हैं। मिडलसेक्स की तरफ से खेलने वाले मोर्गन इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधित्व करने से पहले आयरलैंड की तरफ से खेलते रहे हैं और दो देशों की तरफ से शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे हैं।

वह एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से चार से ज्यादा शतक जमाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। पढ़ाई के दौरान ही क्रिकेट के खेल में मोर्गन की दिलचस्पी बढ़ने लगी थी और अपने हुनर को और बेहतर बनाने के लिए वह कुछ समय तक डलविच कालेज भी गए।

वह आयरलैंड की अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 टीमों का हिस्सा रहे और आयरलैंड की सीनियर टीम में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। 2004 के अंडर-19 विश्व कप के लिए उन्होंने आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए और 2006 में आयरलैंड की अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया।

Open in app