इयोन मोर्गन ने बताया ऑस्ट्रेलिया में क्यों मुश्किल होगा इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, क्या होगी सबसे बड़ी चिंता

Eoin Morgan: इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में योजना के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बेहद मुश्किल होगा

By भाषा | Published: May 28, 2020 03:48 PM2020-05-28T15:48:17+5:302020-05-28T15:56:37+5:30

Eoin Morgan casts doubts on holding T20 World Cup in Australia going as per schedule | इयोन मोर्गन ने बताया ऑस्ट्रेलिया में क्यों मुश्किल होगा इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, क्या होगी सबसे बड़ी चिंता

इयोन मोर्गन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल है (ICC)

googleNewsNext
Highlightsअगर टी20 वर्ल्ड कप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो मुझे हैरानी होगी: मोर्गनऑस्ट्रेलिया में लगभग 7100 मामले ही सामने आये हैं जिनमें से 6500 संक्रमण से उबर चुके हैं

लंदन: इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को लगता है कि टी20 विश्व कप इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने देश में कोरोना वायरस के दूसरी बार फैलने के जोखिम को लेकर चिंतित रहेगा। आस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।

यह देश यात्रा प्रतिबंधों और अपनी सीमाओं को सील करने के कारण इस वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। ‘प्रेस एसोसिएशन’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘‘अगर यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो मुझे हैरानी होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से महामारी से निबटा है उसे देखकर मैं यह सब कह रहा हूं। उन्होंने काफी पहले सीमाएं बंद कर दी थी। वहां दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सीमित संख्या में मामले सामने आये और कम लोगों की मौत हुई।’’

ऑस्ट्रेलिया में सामने आए हैं कोरोना के 7100 मामले  

ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7100 मामले ही सामने आये हैं जिनमें से 6500 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 103 की मौत हुई है। मोर्गन ने कहा, ‘‘उनकी सबसे बड़ी चिंता यह होगी कि एक छोटे से कदम से कई ‘पॉजिटिव’ मामले सामने आ सकते हैं। उनको यह पता नहीं होगा कि अगर वायरस का फिर से प्रकोप होता है तो प्रतिरोधक क्षमता कैसी होगी।’’

मोर्गन ने कहा कि टीमें दुनिया भर के देशों से वहां खेलने के लिये पहुंचेंगी और ऐसे में दूसरी बार कोविड-19 के प्रकोप की संभावना बन रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न मैच स्थलों पर 16 टीमों से खतरे की संभावना बनी रहेगी। हो सकता है कि कुछ मामले ही आएं लेकिन जब आप इस पर गौर करते हो कि यह कितनी तेजी से फैलता है तो इससे विश्व कप खेलने की संभावना कम हो जाती है।’’

माना जा रहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन  2022 तक टाला जा सकता है।

Open in app