नस्लभेद मामले में ड्वेन ब्रावो ने की 'समानता' की अपील, बोले- अब बहुत हो चुका

ड्वेन ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा से मंगलवार को इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा...

By भाषा | Published: June 10, 2020 02:17 PM2020-06-10T14:17:07+5:302020-06-10T14:17:07+5:30

Enough is enough, we ask for equality and respect: Dwayne Bravo joins Darren Sammy against racism | नस्लभेद मामले में ड्वेन ब्रावो ने की 'समानता' की अपील, बोले- अब बहुत हो चुका

क्रिस गेल, डेरेन सैमी के बाद अब ब्रावो ने भी नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाई है।

googleNewsNext
Highlightsडेरेन सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ खिलाड़ियों पर लगाए थे नस्लभेद के आरोप।साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने किया सैमी का समर्थन।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने वर्षों से भेदभाव का शिकार रहे अश्वेत लोगों के लिये ‘आदर और समानता’ की अपील करते हुए कहा कि ‘अब बहुत हो चुका है’।

अमेरिका में श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और क्रिस गेल ने नस्लवाद की कड़ी निंदा की थी और अब ब्रावो ने भी इस मसले पर अपनी राय रखी।

ब्रावो ने कहा, ‘‘दुनिया में जो रहा है वह दुखद है। अश्वेत होने के कारण के कारण हम अश्वेत लोगों के इतिहास को जानते हैं कि वे किस दौर से गुजरे हैं। हमने कभी बदले की बात नहीं की, हम बस समानता और आदर की बात करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दूसरों का आदर करते हैं। फिर हम लगातार इसका सामना क्यों कर रहे हैं। अब बहुत हो चुका। हम केवल समानता चाहते हैं। हम बदला या जंग नहीं चाहते हैं।’’ ब्रावो ने कहा, ‘‘हम सम्मान चाहते हैं। हम हर वर्ग के लोगों में प्यार बांटते हैं और उनकी सराहना करते हैं। यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।’’

वेस्टइंडीज की तरफ से 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 36 वर्षीय ब्रावो ने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया यह जाने कि वे शक्तिशाली और अच्छे लोग है। उन्होंने नेल्सन मंडेला, मोहम्मद अली और माइकल जोर्डन जैसे लोगों को उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे भाई और बहन यह जानें कि हम शक्तिशाली और सुंदर हैं। आप दुनिया के कुछ महान लोगों पर गौर करिये चाहे वह नेल्सन मंडेला हों, मोहम्मद अली या माइकल जोर्डन। हमारे पास ऐसा नेतृत्व रहा जिन्होंने हमारे लिये मार्ग प्रशस्त किया।’’

दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की जाती थी। उन्होंने कहा कि जब वह भारत में थे तो उन्हें ‘कालू’ कहा जाता था। आईपीएल में खेलने वाले गेल ने भी ट्विटर पर सैमी का पक्ष लेते हुए कहा था कि क्रिकेट में नस्लवाद है।

Open in app