महिला क्रिकेट टीम 165 रन पीछे, इंग्लैंड ने दिया फॉलो-ऑन, मेजबान अभी भी 136 रन आगे

इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी, जिससे भारतीय टीम उससे 165 रन से पिछड़ रही थी। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 18, 2021 05:59 PM2021-06-18T17:59:19+5:302021-06-18T18:00:45+5:30

England Women vs India Women Mandhana falls early after England enforce follow-on  | महिला क्रिकेट टीम 165 रन पीछे, इंग्लैंड ने दिया फॉलो-ऑन, मेजबान अभी भी 136 रन आगे

शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर खेल रही है।

googleNewsNext
Highlightsशेफाली और मंधाना ने 48.5 ओवर में पहले विकेट के लिये 167 रन की शानदार साझेदारी की थी। महिला क्रिकेट टीम लंच तक एक विकेट पर 29 रन बनाए लिए है। अभी भी 136 रन पीछे है।

ब्रिस्टलः भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी जिससे उसे फालोआन के लिये मजबूर होना पड़ा।

 

महिला क्रिकेट टीम लंच तक एक विकेट पर 29 रन बनाए लिए है। अभी भी 136 रन पीछे है। दूसरी पारी में स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हो गई। शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर खेल रही है। 14 गेंद में 20 रन पर नाबाद है। इसमें 5 चौके शामिल है। 

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आठ रन बनाकर कैथरीन ब्रंट का शिकार बनी। उनका विकेट गिरते ही लंच कर दिया गया। तब शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर खेल रही हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिससे भारत उससे 165 रन से पिछड़ रहा था और मेजबान टीम ने उसे फॉलो ऑन दिया।

भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 96 और स्मृति मंधाना ने 78 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने चार और हीथर नाइट ने दो विकेट हासिल किये।

Open in app