ENG vs WI 1st Test, Predicted Playing XI: 8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

ENG vs WI 1st Test, Predicted Playing XI: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 8-28 जुलाई के बीच खेली जानी है, जिसमें कुल 3 मुकाबले होंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 8, 2020 07:49 AM2020-07-08T07:49:13+5:302020-07-08T07:49:13+5:30

England vs West Indies, Predicted Playing XI: ENG vs WI Test Series 2020 first match playing squad | ENG vs WI 1st Test, Predicted Playing XI: 8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

ENG vs WI 1st Test: इस सीरीज के साथ एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।

googleNewsNext
Highlights8-28 जुलाई के बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज खेलेगी टेस्ट सीरीज।श्रृंखला में खेले जाएंगे 3 मैच।पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन को मिलेगी प्राथमिकता।

England vs West Indies 1st Test, Predicted Playing XI: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस श्रृंखला के साथ कोरोना के बीच एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। वेस्टइंडीज की टीम पिछले महीने ही इंग्लैंड पहुंच चुकी थी, जिसके बाद उन्हें पृथक-वास में भी रखा गया।

जेम्स एंडरसन को प्राथमिकता के पक्ष में माइकल वॉन

पहला टेस्ट मैच एजेस बाउल में बुधवार से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इसके लिए अंतिम-11 में अनुभवी जेम्स एंडरसन को स्टुअर्ट ब्रॉड पर प्राथमिकता दी जा सकती है। इंग्लैंड के पास विविधतापूर्ण तेज गेंदबाजी आक्रमण है। वॉन ने कहना है जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के साथ एंडरसन को गेंदबाजी के लिए चुना जाना चाहिए।

रहकीम वेस्टइंडीज के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
रहकीम वेस्टइंडीज के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

रहकीम कॉर्नवाल को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज की टीम में ब्रैथवेट, शाई होप, शमर ब्रूक्स कए अलावा, जरमाइन ब्लैकवुड और युवा गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल को स्थान दिया जा सकता है। टीम की कमान जेसन होल्डर, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शेन डॉरिच के हाथों में होगी।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन (England vs West Indies, 1st Test Probable Playing XI):

इंग्लैंड की संभावित एकादश: रोरी बर्न्स, डोमिनिट सिबले, जाक क्रॉले, जो डेनली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओले पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड/स्टुअर्ट ब्रॉड

वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जरमाइन ब्लैकवुड, शेन डॉरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, कीमार रोच, शेनन गैब्रियल।

कहां देख सकेंगे England vs West Indies टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज का लाइव प्रसारण Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten Sports 1 और Sony Ten Sports 1 HD पर दोपहर 3:30 बजे से देखा जा सकता है। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Sonyliv पर उपलब्ध रहेगी।

बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कमान संभालेंगे।
बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कमान संभालेंगे।

मैनचेस्टर में खेले जाएंगे 2 टेस्ट मैच

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8-12 जुलाई के बीच पहला टेस्ट, द रोज बाउल (साउथम्प्टन) में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 16-20 जुलाई, जबकि 24-28 जुलाई के बीच तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में होगा।

Open in app