ENG vs WI, 3rd Test, Day 5: क्रिकेट इतिहास में पांचवीं बार इंग्लैंड का कारनामा, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

England vs West Indies, 3rd Test: इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तूफानी अर्धशतक के अलावा 10 विकेट लिए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 28, 2020 07:49 PM2020-07-28T19:49:25+5:302020-07-28T21:23:19+5:30

England vs West Indies, 3rd Test, Day 5: England winning a 3-Test series after losing first match | ENG vs WI, 3rd Test, Day 5: क्रिकेट इतिहास में पांचवीं बार इंग्लैंड का कारनामा, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने 269 रन से जीता तीसरा टेस्ट।मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से कर ली अपने नाम।स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना गया मैन ऑफ द मैच।

England vs West Indies, 3rd Test: इंग्लैंड ने वर्षाबाधित तीसरे और निर्णायक क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रन से मात दी। इसी के साथ मेजबान ने सीरीज 2-1 से जीतकर विजडन ट्रॉफी भी अपने नाम की। ऐसा क्रिकेट इतिहास में 5वीं बार हुआ, जब इंग्लैंड ने पहला टेस्ट हारने के बाद 3 मैचों की सीरीज अपने नाम की।

तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज महज 129 रन पर ही सिमट गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने ताबड़तोड़ 62 रन भी बनाए।

टेस्ट सीरीज के साथ हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

कोरोना वायरस महामारी के बीच चार महीने बाद इस श्रृंखला के जरिये जैव सुरक्षित माहौल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई है। इंग्लैंड ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट 113 रन से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दोनों टेस्ट जीते। वेस्टइंडीज ने जीत के लिये 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को दो विकेट पर 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम दूसरी पारी में 129 रन बनाकर आउट हो गई। चौथे दिन सोमवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/stuart-broad/'>स्टुअर्ट ब्रॉड</a> ने इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके 10 विकेट

पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने के बाद दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘प्लेयर आफ द मैच’ ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ दस विकेट भी लिए। आखिरी दिन खेल बहाल होने पर इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम पर दबाव बनाए रखा। 

बारिश के कारण व्यवधान के बीच पहले घंटे में ब्रॉड ने 500 विकेट पूरे किए, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट को पगबाधा आउट किया। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए। ब्रैथवेट 2017 में जेम्स एंडरसन का भी 500वां विकेट बने थे। सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों की सूची में ब्रॉड (501) से ऊपर सिर्फ एंडरसन (589) का नाम है। 

1912 के बाद बना ये रिकॉर्ड

क्रिस वोक्स ने भी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के पांच विकेट चटकाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की, जिससे दूसरी पारी के 37.1 ओवर में सिर्फ एक ही अतिरिक्त रन गया। यह 1912 के बाद पहली बार है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 50 या अधिक विकेट चटकाए। 

इंग्लैंड ने तीसरे मैच को 269 रन से अपने नाम किया।
इंग्लैंड ने तीसरे मैच को 269 रन से अपने नाम किया।

ब्रॉड ने शाई होप का कैच भी लपका जो क्रिस वोक्स को पुल शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 31 रन बनाये जो जनवरी 2019 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है। 

शमराह ब्रूक्स भी वोक्स को खराब शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। जर्मेन ब्लैकवुड (23) ब्रॉड का दसवां शिकार बने जिनका कैच विकेट के पीछे बटलर ने लपका। कप्तान जैसन होल्डर (12), शेन डोरिच (8) और रहकीम कॉर्नवाल (2) को वोक्स ने पवेलियन भेजा।

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स -

पहला मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड ने कब-कब जीती 3 मैचों की टेस्ट सीरीज:

बनाम ऑस्ट्रेलिया 1882/83 (घर से बाहर)
बनाम ऑस्ट्रेलिया 1888 (मेजबनी में)
बनाम श्रीलंका 2000/01 (घर से बाहर)
बनाम न्यूजीलैंड 2007/08 (घर से बाहर)
बनाम वेस्टइंडीज 2020 (मेजबनी में)

इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट:

79 - स्टुअर्ट ब्रॉड
78 - जेम्स एंडरसन
59 - मोईन अली
57 - बॉब विल्स
45 - डेरेक अंडरवुड

ब्रॉड का किसी टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:

11/121 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेस्टर-ली-स्ट्रीट 2013
11/165 बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स 2012
10/67 बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर 2020

किसी टीम द्वारा ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले फील्डिंग चुनकर मैच में नतीजा:

टेस्ट: 10
जीत: 0
हार: 3
ड्रॉ: 7

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app