ENG vs WI, 1st Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे, सभी विकेट सुरक्षित

England vs West Indies 1st Test, Day 3, Live Updates: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का लाइव अपडेट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2020 03:10 PM2020-07-10T15:10:08+5:302020-07-10T23:43:46+5:30

England vs West Indies 1st Test, Day 3, Live cricket score, Live Blog, Live Updates | ENG vs WI, 1st Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे, सभी विकेट सुरक्षित

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट, तीसरा दिन@साउथम्पटन

googleNewsNext

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15  रन बनाए, इंग्लैंड की टीम अभी भी मेहमान टीम से 99 रन पीछे है, जिसने तीसरे दिन 318 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर 57/1 से आगे खेलते हुए साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 318 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को 204 रन पर समेटने वाली विंडीज टीम को 114 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने 65 और शेन डाउरिच ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जबकि इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 4 विकेट और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए।

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (42/6) के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से मेहमान टीम ने साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 204 रन पर समेट दिया था। 

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार जेसन होल्डर ने दो साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटन में किए अपने 59/6 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन को सुधारा और एजेस बाउल की गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों को पूरा फायदा उठाया। 

होल्डर के अलावा विंडीज टीम के लिए शैनन गैब्रिएल ने भी 4 विकेट झटके। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 87/5 हो गया था लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स (43) और उपकप्तान जोस बटलर (35) ने छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़। ऑफ स्पिनर डोम बीज ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (wk), जैक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (c), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रूमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमॉन रेफर, केमार रोच।

LIVE

Get Latest Updates

11:42 PM

तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड विंडीज से 99 रन पीछे

11:41 PM

अब तक का स्कोर: इंग्लैंड 204 (बेन स्टोक्स 43, जेसन होल्डर 42/6) और 15/0 (बर्न्स 10 और सिब्ले 5 पर नाबाद), वेस्टइंडीज 318 रन (ब्रेथवेट 65, डाउरिच 61, बेन स्टोक्स 42/4) से 99 रन पीछे।

11:37 PM

तीसरे दिन खेल खत्म

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए हैं 15/0, वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे, रोरी बर्न्स 10 और डोमिनिक सिब्ले 5 रन पर नाबाद।

11:25 PM

इंग्लैंड का स्कोर 11/0, रोरी बर्न्स 9 और डोमिनिक सिब्ले 2 रन पर नाबाद, इंग्लैंड अभी वेस्टइंडीज से 103 रन पीछे है।

11:03 PM

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू

डोमिनिक सिब्ले और रोरी बर्न्स ने पहले 3 ओवरों में बनाए 6 रन, इंग्लैंड का स्कोर 6/0

10:56 PM

बेन स्टोक्स के कमाल से वेस्टइंडीज 318 पर ऑल आउट, पर इंग्लैंड पर ली 114 रन की लीड

10:45 PM

वेस्टइंडीज के 318 के स्कोर में क्रेग ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 65 रन और शेन डाउरिच ने 61 रन बनाए, इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 4 जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट झटके।

10:41 PM

वेस्टइंडीज की टीम 318 पर ऑल आउट

मार्क वुड ने किया शैनन गैब्रिएल (4) को आउट, वेस्टइंडीज 318 पर सिमटा, इंग्लैंड पर मिली 114 रन की लीड

10:27 PM

बेन स्टोक्स का डबल

बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 150 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के छठे ऑलराउंडर। केवल गैरी सोबर्स (63 टेस्ट) ने ये उपलब्धि बेन स्टोक्स से कम मैचों में हासिल की है।

10:26 PM

विंडीज टीम को आठवां झटका

बेन स्टोक्स ने किया अल्जारी जोसेफ को बोल्ड, वेस्टइंडीज को 306 पर लगा आठवां झटका, शेन डाउरिच 54 पर नाबाद, विंडीज की बढ़त 102 रन हुई। स्टोक्स को मिलने वाली ये तीसरी सफलता है।

10:11 PM

विंडीज कप्तान होल्डर आउट

विंडीज कप्तान जेसन होल्डर 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट, वेस्टइंडीज को 281 पर सातवां झटका, इंग्लैंड पर बढ़त 77 रन की हुई।

09:56 PM

डाउरिच का पचासा

शेन डाउरिच ने 91 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, वेस्टइंडीज का स्कोर 276/6, इंग्लैंड पर ली 72 रन की बढ़त।

09:35 PM

वेस्टइंडीज को छठा झटका, रोस्टन चेज अर्धशतक से एक रन से चूके, 49 रन बनाकर हुए एंडरसन की गेंद पर आउट, वेस्टइंडीज का स्कोर 267/6, शेन डाउरिच 42 पर नाबाद, विंडीज टीम की लीग 63 रन की है।
 

09:15 PM

वेस्टइंडीज की लीड 50 रन पार

वेस्टइंडीज का स्कोर 260/5, रोस्टन चेज 45 और शेन डाउरिच 37 पर नाबाद, विंडीज टीम ने ली 56 रन की लीड, ये दोनों अब तक 74 रन जोड़ चुके हैं।

08:57 PM

टी के बाद का खेल शुरू हो चुका है, दो ओवरों में वेस्टइंडीज ने बनाए 8 रन, स्कोर 243/8, रोस्टन चेज 35 और शेन डाउरिच 30 पर नाबाद, ये दोनों छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़ चुके हैं, विंडीज अब 39 रन आगे, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती हुईं!

08:34 PM

तीसरे दिन टी तक वेस्टइंडीज इंग्लैंज से 31 रन आगे

08:31 PM

टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 235/5

तीसरे दिन टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने बनाए 235/5, इंग्लैंड पर ली 31 रन की लीड, रोस्टन चेज 27 और शेन डाउरिच 30 रन बनाकर नाबाद।

07:46 PM

वेस्टइंडीज का स्कोर 210/5, रोस्टन चेज 18 और शेन डाउरिच 18 पर नाबाद, वेस्टइंडीज ने ली इंग्लैंड पर 6 रन की लीड

07:38 PM

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर ली बढ़त

वेस्टइंडीज ने ली इंग्लैंड पर बढ़त, स्कोर 205/5, रोस्टन चेज 18 और शेन डाउरिच 13 रन पर नाबाद।

07:15 PM

आधी विंडीज टीम पविलियन में

वेस्टइंडीज को पांचवां झटका, डोमिनिक वीज ने ब्लैकलुड को 12 रन पर लौटाया, वेस्टइंडीज को 186 पर लगा पांचवां झटका, रोस्टन चेज 12 पर नाबाद।

06:46 PM

ब्रूक्स 39 रन पर आउट

वेस्टइंडीज को चौथा झटका, शमाराह ब्रूक्स 39 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर को थमा बैठे कैच, वेस्टइंडीज ने 173 रन पर गंवाया चौथा विकेट, इंग्लैंडसे 31 रन पीछे, रोस्टन चेज 15 रन पर नाबाद।

06:33 PM

विंडीज टीम मजबूत स्थिति में, स्कोर 171/3, शमाराह ब्रूक्स 38 और रोस्टन चेज 14 रन पर नाबाद, इंग्लैंड से अब 33 रन पीछे।

06:18 PM

लंच के बाद का खेल शुरू, पहले ओवर में बने 2 रन, वेस्टइंडीज का स्कोर 161/1, शमाराह ब्रूक्स 29 और रोस्टन चेज 13 रन बनाकर नाबाद, इंग्लैंड के 204 से वेस्टइंडीज की टीम 43 रन पीछे।

05:39 PM

लंच तक विंडीज 159/3

लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 159/3, शमाराह ब्रूक्स 27 और रोस्टन चेज 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम अब इंग्लैंड से 45 रन पीछे हैं।

05:12 PM

क्रेग ब्रेथवेट आउट

वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, क्रेग ब्रेथवेट 65 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट, वेस्टइंडीज को 140 रन पर लगा तीसरा झटका

05:07 PM

क्रेग ब्रेथवेट ने 22 पारियों में पूरी की पहली फिफ्टी

क्रेग ब्रेथवेट ने पूरी की फिफ्टी, 22 टेस्ट पारियों में उनका पहला अर्धशतक, आखिरी बार ब्रेथवेट ने अपने 50 रन जुलाई 2018 में किंगस्टन में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाजों में केवल कीरोन पावेल ने बिना टेस्ट अर्धशतक के इससे ज्यादा पारियां खेली (28 पारियां, 2012 से 2017 के बीच)  

04:47 PM

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका

शाई होप आउट, वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, होप 16 रन बनाकर बीज का शिकार बने। वेस्टइंडीज को 102 पर लगा दूसरा झटका।

04:27 PM

वेस्टइंडीज का शतक पूरा

क्रेग ब्रेथवेट 48 रन और शाई होप 16 पर नाबाद। 33 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 100/1, ये दोनों दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़ चुके हैं।

04:07 PM

वेस्टइंडीज का स्कोर 81/1

वेस्टइंडीज का स्कोर 81/1, क्रेग ब्रेथवेट 37 और शाई होप 9 रन पर नाबाद। ये दोनों अब तक दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

03:53 PM

वेस्टइंडीज का स्कोर 62/1

क्रेग ब्रेथवेट 24 और शाई होप 4 रन पर नाबाद, वेस्टइंडीज अब इंग्लैंड से 142 रन पीछे है।

03:34 PM

तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन का खेल शुरू, मार्क वुड ने पूरा किया अपना ओवर, बने 2 रन, वेस्टइंडीज का स्कोर 58/1, शाई होप 3 और क्रेग ब्रेथवेट 21 रन पर नाबाद।

03:08 PM

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज: पहलाटेस्ट, तीसरा दिन

इंग्लैंडऔर वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज हो रहा है। पहले दिन बारिश की वजह से फेंके जा सके थे केवल 17 ओवर, दूसरे दिन विंडीज ने इंग्लैंड को 204 रन पर समेट और 57/1 का स्कोर बनाया। तीसरे दिन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

Open in app