ENG vs WI, 1st Test, Day 1, Live: बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल, इंग्लैंड- 35/1

LIVE

England vs West Indies, 1st Test, Day 1: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 8, 2020 01:15 PM2020-07-08T13:15:27+5:302020-07-08T22:56:43+5:30

England vs West Indies 1st Test Day 1 Live score Update match report, match highlights day one score live blog hindi | ENG vs WI, 1st Test, Day 1, Live: बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल, इंग्लैंड- 35/1

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट@साउथम्पटन

googleNewsNext
Highlights8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।मैच में बारिश ने डाली बार-बार रुकावट, पहले दिन इंग्लैंड- 35/1

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (8 जुलाई) से साउथम्पटन के एजेस बाउल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। जो डेनली 14, जबकि रोरी बर्नस 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 17.4 ओवर ही फेंके जा सके।

खराब मौसम के चलते टॉस में देरी, बार-बार रुका मैच

बारिश के चलते टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे हो सका। खराब मौसम ने पहले सेशन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम को 10वीं गेंद पर डोमिनिक सिबले के रूप में शुरुआती झटका लगा। तीसरे ही ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी, लेकिन कुछ देर बाद ही मैच फिर से शुरू हो गया, लेकिन 7 गेंदों बाद फिर से मौसम रुकावट बन गया।

इसके बाद जब फिर से मैच को शुरू किया गया, तो रोरी बर्नस ने जो डेनली के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाज 3-3 चौके लगा चुके थे कि 17.4 ओवर में खराब रोशनी के चलते मैच फिर बाधित हो गया, जिसके बाद बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। इसके बाद रात 10:45 पर पहले दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

चार महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

इस श्रृंखला के साथ कोरोना संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की चार महीने बाद वापसी हो रही है। कोरोना के चलते क्रिकेट रुकने से पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

कोरोना संकट की वजह से ये सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जा रही है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए तमाम एहतियाती उपाय अपनाए गए हैं, जिनमें खिलाड़ियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से लेकर मैच दौरान सैनिटाइजेशन ब्रेक और विकेट गिरने पर हाथ मिलाकर जश्न मनाने से बचने समेत कई उपाय शामिल हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

LIVE

Get Latest Updates

10:13 PM

आज के खेल की 106 बॉल शेष रह गई हैं, लेकिन मैच फिर से शुरू होने की संभावना बनते फिलहाल नहीं दिख रही है। इंग्लैंड 1 विकेट खोकर 35 रन बना चुका है।

09:40 PM

मैदान पर बिछे कवर्स

मैदान पर लगातार बारिश जारी है। फिलहाल और ज्यादा कवर्स लाए गए हैं। फैंस इससे जरूर नाखुश होंगे। आज का दिन अब तक बेहद खराब रहा है, जहां सिर्फ 17.4 ओवर का ही खेल हो सका है।

09:31 PM

खराब रोशनी के चलते अब तक शुरू नहीं हुआ मैच

09:00 PM

खिलाड़ी वापस लौटे पवेलियन

पहले टेस्ट मैच में खराब रोशनी के चलते मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। इंग्लैंड ने 17.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। बकरर्नस सर्वाधिक 20 रन बना चुके हैं।

08:46 PM

डेनली-बर्नस ने पारी को संभाला

बगैर खाता खोले पहले विकेट खोने के बाद जो डेनली और रोरी बर्नस ने इंग्लैंड की पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। बर्न्स 20, जबकि डेनली 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ENG 34/1 (15)

08:26 PM

10 ओवर पूरे

इंग्लैंड ने 10 ओवरों मे 1 विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। जो डेनली 13, जबकि रोरी बर्नस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। कीमार रोच ने 5 ओवरों में अब तक महज 1 ही रन दिया है।

08:03 PM

मैच फिर से शुरू

बारिश थम चुकी है। मैच एक बार फिर शुरू हो चुका है। कीमार रोच अपने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद के साथ, जो डॉट रही। शेष गेंदों पर कोई रन नहीं। इंग्लैंड ने 5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 3 रन बना लिए हैं।

07:22 PM

फिर से बारिश ने रोका मैच

इंग्लैंड ने 4.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं और एक बारिश ने फिर से मैच में रुकावट डाल दी है। 

07:19 PM

मैच फिर शुरू

मैच एक बार फिर शुरू हो चुका है। चौथा ओवर गैब्रियल के हाथों में। पहली बॉल पर बर्न्स ने सिंगल निकाला। अगली चार गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर डेनली ने सिंगल निकाला। ENG 3/1 (4)

06:52 PM

बारिश के चलते रुका मैच

इंग्लैंड ने 17वीं गेंद पर अपना खाता खोला। बर्न्स ने अपने बल्ले से टीम के खाते में पहला रन जोड़ा। तीसरा ओवर खत्म होते ही बारिश एक बार फिर शुरू हो चुकी है। सभी खिलाड़ी वापस जा चुके हैं। ENG 1/1 (3.0)

06:44 PM

इंग्लैंड को पहला झटका

इंग्लैंड ने 10वीं गेंद पर अपना पहला विकेट खो दिया है। डोमनिक सिबले को शैनन गैब्रियल ने क्लीन बोल्ड किया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जो डेनली आ चुके हैं। इंग्लैंड अपना खाता भी नहीं खोल सका है। ENG 0/1 (2)

06:37 PM

मैच शुरू, पहले ओवर से कोई रन नहीं

कोरोना के बीच लंबे समय बाद एक बार फिर क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और डोमनिक सिबले बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद कीमार रोच के हाथों में। पहले ओवर में कोई रन नहीं। ENG 0/0 (1.0)

06:28 PM

बारिश में धुला पहला सेशन

लंबे अरसे से रुकी क्रिकेट की वापसी पर बारिश ने बाधा डाल दी। एजेस बाउल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ चुका है। बारिश के कारण ही समय पर टॉस नहीं हो सका और बिना एक भी गेंद फेंके ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।

06:21 PM

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की टीम में रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड के अलावा जेम्स एंडरसन को मौका दिया गया है।

06:20 PM

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

06:08 PM

इंग्लैंड ने जीता टॉस

बतौर कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने पहले ही मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

05:54 PM

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के घर गूंजी किलकारियां, वाइफ ने दिया बेटी को जन्म

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के घर बेटी का जन्म हुआ है। जो रूट ने इस दौरान परिवार के साथ रहने के लिए पहले ही साउथम्पटन टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था। उनके स्थान पर जो रूट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रूट के तीसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ने की संभावना है।

https://www.instagram.com/p/CCYLvVzpCEl/?utm_source=ig_embed&utm_ca…" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
https://www.instagram.com/p/CCYLvVzpCEl/?utm_source=ig_embed&utm_ca…" style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank">
https://www.w3.org/2000/svg" xmlns:xlink="https://www.w3.org/1999/xlink">
View this post on Instagram

https://www.instagram.com/p/CCYLvVzpCEl/?utm_source=ig_embed&utm_ca…" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank">Good luck boys @englandcricket We will be watching and supporting you all the way! #cricketisback

A post shared by https://www.instagram.com/root66/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=…" style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px;" target="_blank"> Joe Root (@root66) on

05:35 PM

वर्कर्स के नाम की टी-शर्ट पहने दिखे इंग्लैंड के खिलाड़ी, फैंस ने की तारीफ

ट्रेनिंग के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, वो बेहद खास थी। इन टी-शर्ट के पीछे खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि इस मैच की तैयारी में जिन वर्कर्स की भूमिका रही है, उनके नाम लिखे थे। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

04:24 PM

बारिश के कारण इंग्लैंड और वेंस्टइंडीज मैच शुरू होने में विलंब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कोरोना वायरस के बाद बहाल होने के लिये थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि बारिश के कारण बुधवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का खेल शुरू होने में विलंब हो गया। साउथम्पटन में रोज बाउल में टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे होना था लेकिन मैदान कवर ढका था। खिलाड़ी हालांकि आउटफील्ड पर वार्म-अप कर रहे थे। शुरूआती दिन बारिश की भविष्यवाणी की गयी थी। मार्च के बाद से कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है।

04:04 PM

बगैर दर्शकों के मैच

कोरोना के खौफ के बीच यह पहला टेस्ट मैच है। पहली बार आधिकारिक रूप से खाली मैदान में मैच होगा। इससे पहले क्रिकेट इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ।

03:31 PM

इस मैदान पर खेले गए 3 टेस्ट

एजिल बाउल मैदान पर पहला टेस्ट मैच 2011 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक इस पर तीन टेस्ट मैच हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक और भारत के खिलाफ दो मुकाबले इंग्लैंड ने खेले हैं।

03:19 PM

कल भी छाए रह सकते हैं बादल

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइड एक्यूवेदर के अनुसार 8 और 9 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। इससे तेज गेंदबाजों को तो मदद मिल सकती है। फिलहाल खराब मौसम के चलते टॉस भी नहीं हो सका है।

03:07 PM

टॉस में देरी

02:45 PM

जेम्स एंडरसन को मिलेगी प्राथमिकता

पहला टेस्ट मैच एजेस बाउल में बुधवार से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इसके लिए अंतिम-11 में अनुभवी जेम्स एंडरसन को स्टुअर्ट ब्रॉड पर प्राथमिकता दी जा सकती है।

02:26 PM

फिलहाल साउथम्पटन में बारिश नहीं हो रही है, मैच की उम्मीद कायम है!

01:51 PM

साउथम्पटन में बादल छाए हैं!

01:44 PM

117 दिन बाद होगी क्रिकेट की वापसी

कोरोना संकट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट की 117 दिन बाद वापसी होगी। हालांकि साउथम्पटन में मैच के दौरान बारिश के आसार हैं और इस समय भी बादल छाए हैं।

01:31 PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज से

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आज से साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इससे कोरोना संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की  करीब चार महीने के अंतराल के बाद वापसी होगी। 

Open in app