ENG vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवॉल ने स्लिप में पकड़ा शानदार कैच, हैरान फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर की तारीफ

Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्लिप में एक शानदार कैच पकड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 25, 2020 12:51 PM2020-07-25T12:51:33+5:302020-07-25T13:36:43+5:30

England vs West Indies: 140 kg Rahkeem Cornwall takes a brilliant catch in slip cordon, Watch Video | ENG vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवॉल ने स्लिप में पकड़ा शानदार कैच, हैरान फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर की तारीफ

रहकीम कॉर्नवॉल ने तीसरे टेस्ट में पकड़ा इंग्लैंड के रोरी बर्न्स का शानदार कैच (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsरहकीम कॉर्नवॉल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन खेला शानदार कैचरहकीम कॉर्नवॉल ने रोच की गेंद पर स्लिप में पकड़ा रोरी बर्न्स का लाजवाब कैच

विश्व क्रिकेट के सबसे 'भारीभरकम क्रिकेटर' रहकीम कॉर्नवॉल दुनिया के जिस भी हिस्से में खेलें, फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। इस स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर ने बार-बार गेंद और बल्ले से अपनी क्षमता दिखाई है। लेकिन कॉर्नवॉल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक शानदार कैच पकड़ कर सबको हैरान कर दिया।

जब विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले गिन कॉर्नवॉल को स्लिप में खड़ा किया तो कई लोगों ने सवाल उठाए। उनकी स्पिन गेंदबाजी की क्षमता पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन कई लोगों ने उनके डीलडौल को देखते हुए उन्हें स्लिप में लगाने पर सवाल उठाए। लेकिन स्लिप में शानदार कैच पकड़ते हुए कॉर्नवॉल ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।

रहकीम कॉर्नवॉल ने पकड़ा शानदार कैच, सोशल मीडिया में हुई जमकर तारीफ 

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को केमार रोच ने सिब्ली को आउट करके पहले ही ओवर में झटका दिया। लंच के पहले जो रूट भी रन आउट हो गए। लंच के बाद रोस्टन चेज ने बेन स्टोक्स को 20 के स्कोर पर आउट कर दिया। पहले दिन का चौथा और आखिरी विकेट लिया रोच ने रोरी बर्न्स को आउट करके और उनका शानदार कैच पकड़ा रहकीम कॉर्नवॉल ने।

रहकीम कॉर्नवॉल के शानदार कैच को देखते हुए सोशल मीडिया झूम उठा और फैंस ने इस भारीभरकम क्रिकेटर के कैच की जमकर तारीफ की।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 4 विकेट 122 रन पर ले लिए थे और मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन ओली पोप ने 91 और जोस बटलर ने 56 रन की नाबाद पारियां खेलीं और पांचवें विकेट के लिए 136 रन जोड़ते हुए पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 158/4 पहुंचाते हुए मेजबान टीम की वापसी करा दी। 

Open in app