इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

England vs Pakistan: इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया है, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 7, 2020 11:09 AM2020-07-07T11:09:36+5:302020-07-07T11:10:09+5:30

England vs Pakistan: ECB Announces Full schedule For Test and T20I Series against Pakistan | इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन टी20 मैचों की सीरीज का किया ऐलान (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन टी20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कियाइंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 अगस्त से शुरू होगी, 1 सितंबर तक चलेगी

इंग्लैंड क्रिकेट प्रमुख ने सोमवार को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तारीखों और आयोजन स्थलों का ऐलान कर दिया, जिसकी शुरुआत 5 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड से होगी। 

इंटरनेशनल क्रिकेट की कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से करीब चार महीने बाद बुधवार को वापसी होगी, जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन के एजेस बाउल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उतरेगी। 

ओल्ड ट्रैफर्ड, एजेस बाउल में होंगे पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट मैच भी ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा, जबकि आखिरी दोनों टेस्ट मैच एजेस बाउल में खेले जाएंगे। दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। दोनों वेन्यू को बायो सिक्योर माना जाता है और होटल भी वहीं स्थित होंगे। 

ओल्ड ट्रैफर्ड ही इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज की मेजबानी भी करेगा, जो 28 अगस्त, 30 अगस्त और 1 सितंबर को खेली जाएगी।

वहीं आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजेस बाउल में 30 जुलाई, 1 अगस्त और 4 अगस्त को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

ईसीबी ने कहा, 'हम चाहते हैं क्रिकेट की सुरक्षित वापसी'

ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, 'आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों की पुष्टि हमारे खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से सुरक्षित रूप से शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए और सभी स्तरों पर क्रिकेट पर इसका प्रभाव जारी रहेगा।'

हैरिसन ने कहा, 'महत्वपूर्ण प्रयास और विशेषज्ञता की मदद से ही हम एक ऐसी स्थिति तक पहुंच सके हैं जहां क्रिकेट संभ्रांत स्तर से मनोरंजक क्रिकेट तक खेल के क्षेत्र में वापसी करने में सक्षम और अब तैयार है।'

इंग्लैंड vs पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 5 अगस्त-ओल्ड ट्रैफर्ड
दूसरा टेस्ट:11 अगस्त-एजेस बाउस
तीसरा टेस्ट:21 अगस्त-एजेस बाउल

इंग्लैंड vs पाकिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच: 28 अगस्त, ओल्ड ट्रैफर्ड
दूसरा टी20 मैच: 30 अगस्त, ओल्ड ट्रैफर्ड
तीसरा टी20 मैच: 1 सितंबर, ओल्ड ट्रैफर्ड

Open in app