डेल स्टेन से आगे निकले स्टुअर्ट ब्रॉड, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में पछाड़ा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचो में कुल 440 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 7/51 रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2019 11:17 AM2019-07-25T11:17:02+5:302019-07-25T11:17:02+5:30

England vs Ireland: Stuart Broad Dale Steyn left Dale Steyn in Most Wickets in test career record | डेल स्टेन से आगे निकले स्टुअर्ट ब्रॉड, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में पछाड़ा

डेल स्टेन से आगे निकले स्टुअर्ट ब्रॉड, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में पछाड़ा

googleNewsNext

आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 60 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके साथ ही ब्रॉड टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में डेल स्टेन को पछाड़ नंबर-7 पायदान पर आ गए।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचो में कुल 440 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 7/51 रहा है। वहीं ब्रॉड 127 टेस्ट में 440 शिकार कर चुके हैं। इस फॉर्मेट में ब्रॉड का सर्वश्रेष्ठ 8/15 है। टेस्ट में ब्रॉड ने 16 बार 5 या इससे अधिक शिकार किए हैं, जबकि स्टेन ने 26 बार ये कारनाम किया है।

फिलहाल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में मुथैया मुरलीधरन नंबर-1 हैं। श्रीलंका के इस पूर्व गेंदबाज ने 133 टेस्ट में 800 शिकार किए थे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसनट और स्टुअर्ट ब्रॉड इस फेहरिस्त में टॉप-10 में शुमार हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले टॉप-10 गेंदबाज:

800 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
708 - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
619 - अनिल कुंबले (भारत)
575 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
563 - ग्लेन मैक्कग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
519 - कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
440 - स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
439 - डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
434 - कपिल देव (भारत)
433 - रंगना हेराथ (श्रीलंका)

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में मेहमान आयरलैंड ने पहली पारी के आधार पर 122 रन की लीड बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने के 10 दिन बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया और पहली पारी में 85 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में आयरलैंड ने एंड्रू बेलब्रेने (55) और पॉल स्टर्लिंग (36) के दम 207 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड, ओले स्टोन और सैम कर्रन ने 3-3 शिकार किए। 

Open in app