ENG vs IRE, 2nd ODI, Match Preview: सीरीज में बने रहने के लिए आयरलैंड को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

England vs Ireland, 2nd ODI, Match Preview: इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 1, 2020 01:19 PM2020-08-01T13:19:44+5:302020-08-01T13:51:48+5:30

England vs Ireland, 2nd ODI, Match Preview: Ireland must find feet quickly against hungry England | ENG vs IRE, 2nd ODI, Match Preview: सीरीज में बने रहने के लिए आयरलैंड को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

ENG vs IRE, 2nd ODI, Match Preview: सीरीज में बने रहने के लिए आयरलैंड को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

googleNewsNext
Highlightsसाउथम्पटन में इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच।दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज।इंग्लैंड ने बना रखी 1-0 से लीड।

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच साउथम्पटन में शनिवार (1 अगस्त) को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने पहले ही 1-0 से लीड बना ली है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए आयरलैंड को हर हाल में ये मैच बचाना होगा।

शेष वनडे सीरीज से बाहर हुए बल्लेबाज जो डेनली

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली को ट्रेनिंग के दौरान पीठ में दर्द के बाद आयरलैंड के खिलाफ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर कर दिया गया है। डेनली की जगह लंकाशर के लियाम लिविंगस्टोन लेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि बचे हुए दो वनडे में 14 सदस्यीय टीम में लिविंगस्टोन अब 34 साल के डेनली की जगह शामिल होंगे।

पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत

इंग्लैंड ने आयरलैंड को साउथम्पटन में 30 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड 44.4 ओवरों में महज 172 रन पर सिमट गया।

कर्टिस कैंफर ने अर्धशतक जड़ने के अलावा विकेट भी झटका।
कर्टिस कैंफर ने अर्धशतक जड़ने के अलावा विकेट भी झटका।

कर्टिस कैंफर ने 118 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 59, जबकि एंडी मैक्कब्रेन ने 48 बॉल में 4 बाउंड्री की मदद से 40 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से डेविड विली ने 5, जबकि शाकिब महमूद ने 2 शिकार किए। उनके अलावा आदिल राशिद और टॉम कर्रन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

इंग्लैंड ने महज 27.5 ओवर में जीता मैच

आसान टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (2) का विकेट जल्द खो दिया। वहीं जेसन रॉय (24) भी इसके बाद चलते बने। इंग्लैंड ने अपने 4 विकेट महज 78 रन पर गंवा दिए थे।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/eoin-morgan/'>इयोन मोर्गन</a> 6 बाउंड्री के दम पर 36 रन बनाए।
इयोन मोर्गन 6 बाउंड्री के दम पर 36 रन बनाए।

इसके बाद सैम बिलिंग्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अटूट 96 रन की साझेदारी की। बिलिंग्स 54 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 67, जबकि मोर्गन 40 बॉल में 6 बाउंड्री के दम पर 36 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग को 2, जबकि एंडी मैक्कब्रेन और कर्टिस कैंफर को 1-1 विकेट मिला।

Open in app