ENG vs IRE: सैम बिलिंग्स-इयोन मोर्गन की अटूट साझेदारी, इतिहास रचने से बस 6 कदम रह गए दूर

England vs Ireland, 1st ODI: डेविड विले ने इंग्लैंड टीम में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जिसकी मदद से विश्व चैम्पियन टीम ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 31, 2020 03:35 PM2020-07-31T15:35:16+5:302020-07-31T15:47:32+5:30

England vs Ireland, 1st ODI: Highest 5th wicket stands for ENG at Southampton in ODIs | ENG vs IRE: सैम बिलिंग्स-इयोन मोर्गन की अटूट साझेदारी, इतिहास रचने से बस 6 कदम रह गए दूर

ENG vs IRE: सैम बिलिंग्स-इयोन मोर्गन की अटूट साझेदारी, इतिहास रचने से बस 6 कदम रह गए दूर

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने पहले वनडे में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया।डेविड विली और सैम बिलिंग्स के बीच 96 रन की अटूट साझेदारी।इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड।

England vs Ireland, 1st ODI: इंग्लैंड ने आयरलैंड को साउथम्पटन में 30 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अगले दो मैच 1 और 4 अगस्त को खेले जाने हैं।

सैम बिलिंग्स-इयोन मोर्गन के बीच नबाद 96 रन की साझेदारी

इस दौरान सैम बिलिंग्स और इयोन मोर्गन के बीच नबाद 96 रन की साझेदारी हुई, जो इंग्लैंड की ओर से साउथम्पटन में 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।

इंग्लैंड की ओर से साउथम्पटन में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:

101 - पॉल कॉलिंगवुड - जेमी डालरिम्पल बनाम पाकिस्तान, 2006
96* - सैम बिलिंग्स - इयोन मोर्गन बनाम आयरलैंड, 2020*
95 - इयोन मोर्गन - ल्यूक राइट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010

महज 172 रन पर सिमट गया आयरलैंड, विली ने झटके 5 विकेट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड 44.4 ओवरों में महज 172 रन पर सिमट गया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 28 रन पर ही 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कर्टिस कैंफर ने 118 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 59, जबकि एंडी मैक्कब्रेन ने 48 बॉल में 4 बाउंड्री की मदद से 40 रन बनाए।

कर्टिस कैंफर ने अर्धशतक जड़ने के अलावा विकेट भी झटका।
कर्टिस कैंफर ने अर्धशतक जड़ने के अलावा विकेट भी झटका।

विपक्षी टीम की ओर से डेविड विली ने 5, जबकि शाकिब महमूद ने 2 शिकार किए। उनके अलावा आदिल राशिद और टॉम कर्रन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, लेकिन सिर्फ 27.5 ओवर में जीता मेजबान

आसान टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (2) का विकेट जल्द खो दिया। वहीं जेसन रॉय (24) भी इसके बाद चलते बने। इंग्लैंड ने अपने 4 विकेट महज 78 रन पर गंवा दिए थे।

इयोन मोर्गन 6 बाउंड्री के दम पर 36 रन बनाए।
इयोन मोर्गन 6 बाउंड्री के दम पर 36 रन बनाए।

इसके बाद सैम बिलिंग्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अटूट 96 रन की साझेदारी की। बिलिंग्स 54 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 67, जबकि मोर्गन 40 बॉल में 6 बाउंड्री के दम पर 36 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग को 2, जबकि एंडी मैक्कब्रेन और कर्टिस कैंफर को 1-1 विकेट मिला।

Open in app