IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान कोहली के जोश और जुनून को सराहा, कहा- सचिन और द्रविड़ के नक्शेकदम पर

England vs India 2021: केविन पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली अपनी मेहनत से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं जो महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 19, 2021 05:04 PM2021-08-19T17:04:14+5:302021-08-19T17:05:52+5:30

England vs India 2021 Kevin Pietersen Feels Virat Kohli’s Passion Test Cricket Sachin Tendulkar and Rahul Dravid | IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान कोहली के जोश और जुनून को सराहा, कहा- सचिन और द्रविड़ के नक्शेकदम पर

पीटरसन ने कहा कि वह चाहता है कि उसकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे।

googleNewsNext
Highlightsकोहली की कप्तानी में भारत नंबर एक टेस्ट टीम बना।भारत ने लाडर्स पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से हराया।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा जिसमें उसे न्यूजीलैंड ने हराया।

England vs India 2021: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुलासा किया कि टेस्ट क्रिकेट के लिए विराट कोहली के उत्साह और जुनून देखकर अच्छा लगता है। 

टेस्ट क्रिकेट कोहली के लिए सबकुछ है और उनका यह जुनून टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है, जिसे इस समय सबसे ज्यादा प्यार की जरूरत है। विराट कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं और जिस तरह से वह मैदान में प्रारूप के प्रति अपनी भावना और प्यार दिखाते हैं।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त

लॉर्ड्स की जीत पूरी भारतीय टीम के लिए बहुत मायने रखती है और विराट कोहली ने सबसे पहले अपनी भावनाओं को दिखाया। वह चाहते थे कि भीड़ आनंद उठाए और उनका मानना ​​है कि टेस्ट क्रिकेट एक क्रिकेटर के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण काम है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने लॉर्ड्स में जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

टेस्ट में प्रदर्शन करने की उनकी भूख

केविन पीटरसन ने उल्लेख किया कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को बड़ी प्राथमिकता देने में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के अपने नायकों का अनुसरण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे प्रारूप के लिए कोहली का उत्साह और तीव्रता देखने में आकर्षक है और उन्हें लगा कि टेस्ट में प्रदर्शन करने की उनकी भूख दिखाई दे रही है।

उन्होंने ‘ बेटवे’ के लिये अपने ब्लॉग में लिखा ,‘विराट कोहली को जितना मैं जानता हूं , मुझे पता है कि अपने नायकों का अनुसरण करने के लिये उसने कितनी मेहनत की है। उसके नायक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्ट क्रिकेट के बाकी लीजैंड हैं।’

टेस्ट क्रिकेट के लिये यह जुनून देखकर अच्छा लगता

उन्होंने कहा ,‘कोहली को पता है कि खेल का लीजैंड बनने के लिये उसे टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’ उन्होंने कहा ,‘यही वजह है कि वह इस प्रारूप को इतनी अहमियत देता है। वह भी ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट को इसकी सख्त जरूरत है । एक वैश्विक सुपरस्टार क्रिकेटर का टेस्ट क्रिकेट के लिये यह जुनून देखकर अच्छा लगता है।’

टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे

कोहली की कप्तानी में भारत नंबर एक टेस्ट टीम बना और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा जिसमें उसे न्यूजीलैंड ने हराया। भारत ने इस सप्ताह लाडर्स पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से हराया। पीटरसन ने कहा ,‘वह चाहता है कि उसकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे।

पहले आस्ट्रेलिया में और अब इंग्लैंड में टीम को जीतते देखकर उसे अपार संतोष हुआ होगा । उसका जोश, उसका जुनून और टीम के प्रति समर्पण दिखाई देता है । टेस्ट क्रिकेट अभी भी उसके लिये सब कुछ है और इस तरह के पल उसके कैरियर को परिभाषित करेंगे ।’’ उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की जिन्होंने दूसरे टेस्ट में चार विकेट लिये । उन्होंने कहा ,‘‘ मोहम्मद सिराज ने पांचवें दिन जिस तरह की गेंदबाजी की , वह काबिले तारीफ है ।’’ 

Open in app