ENG vs AUS, T20I: जानिए कौन रहे टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाजों में किसने मारी बाजी

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 9, 2020 02:54 PM2020-09-09T14:54:28+5:302020-09-09T15:03:10+5:30

England vs Australia, T2OI: Top 5 batsman and bowlers list | ENG vs AUS, T20I: जानिए कौन रहे टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाजों में किसने मारी बाजी

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने जीती टी20 सीरीज।डेविड मलान ने बनाए सीरीज में सर्वाधिक रन।आदिल राशिद ने झटके कुल 6 विकेट।

मिशेल मार्श की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करके क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल की। इंग्लैंड ने शृंखला 2-1 से जीती। उसने रविवार को दूसरा मैच जीतकर नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली थी लेकिन दो दिन के अंदर उसने इसे गंवा दिया। 

टॉप-5 बैट्समैन की लिस्ट में डेविड मलान नंबर-1 बल्लेबाज रहे। मलान ने 3 मैचों में कुल 129 रन बनाए। इसी के साथ टी20 रैंकिंग में मलान चार पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष पर भी पहुंच चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की।

टॉप-5 बल्लेबाज

1) डेविड मलान - 129 रन (3 मैच)
2) आरोन फिंच - 125 रन (3 मैच)
3) जोस बटलर - 121 रन (2 मैच)
4) मार्कस स्टोइनिस - 84 रन (3 मैच)
5) जॉनी बेयरस्टो - 72 रन (3 मैच)

बात अगर शीर्ष-5 गेंदबाजों की करें, तो आदिल राशिद इसमें टॉप पर रहे। उन्होंने 3 मैचों में 72 गेंदें फेंकी और कुल 6 शिकार किए। वहीं एश्टन एगर (5 विकेट) दूसरे पायदान पर रहे।

टॉप-5 गेंदबाज

1) आदिल राशिद - 6 विकेट (3 मैच)
2) एश्टन एगर - 5 विकेट (3 मैच)
3) केन रिचर्डसन - 3 विकेट (3 मैच)
4) मार्क वुड - 3 विकेट (3 मैच)
5) जोफ्रा आर्चर - 3 विकेट (3 मैच)

प्लेयर ऑफ द मैच- मिचेल मार्श
प्लेयर ऑफ द सीरीज- जोस बलटर

इंग्लैंड ने बनाया सीरीज का सबसे कम स्कोर

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने धीमी शुरुआत से उबरकर 44 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाए, जिससे उनकी टीम छह विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रही। यह सीरीज का सबसे कम स्कोर था। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार ओवर में केवल 20 रन देकर एक विकेट लिया। जो डेनली के आखिरी क्षणों में बनाये गये 19 गेंदों पर नाबाद 29 रन से इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। 

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रन का लक्ष्य था। उसने मार्श के नाबाद 39 रन की मदद से तीन गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान आरोन फिंच (39) और मार्कस स्टोइनिस (26) की पारियों से एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 70 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से 13वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया। 

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम किया।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम किया।

लेग स्पिनर आदिल राशिद (21 रन देकर तीन) ने फिंच, ग्लेन मैक्सवेल (छह) और स्टीवन स्मिथ (तीन) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया था। मार्श और एस्टन एगर (नाबाद 16) ने 46 रन की भागीदारी करके ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया। 

इंग्लैंड को खली जोस बटलर की कमी

इंग्लैंड को मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की कमी खली। ऑस्ट्रेलिया भी तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना उतरा था। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला खेली जाएगी।

Open in app