इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया एशेज 2019 का कार्यक्रम, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाली एशेज सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Published: July 20, 2018 12:30 PM2018-07-20T12:30:34+5:302018-07-20T12:30:34+5:30

England vs Australia, Ashes Series 2019: England Cricket Board reveals 2019 Ashes schedule | इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया एशेज 2019 का कार्यक्रम, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

England vs Australia, Ashes Series 2019: England Cricket Board reveals 2019 Ashes schedule

googleNewsNext

लंदन, 20 जुलाई। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले साल होने वाली एशेज सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त 2019 से होगी। बता दें कि साल 2017-18 में खेली गई एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4-0 से जीता था।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने कहा कि अगले ग्रीष्मकाल में आईसीसी विश्व कप भी होना है और एशेज सीरीज भी। यह सभी उम्र के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी बात है। इंग्लैंड के समर्थकों के लिए एशेज सीरीज से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। यह नई टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड की पहली सीरीज भी होगी। यह हमारे लिए काफी उत्साह वाली बात है। (यह भी पढ़ें- टीम इंडिया इंग्लैंड में 1 अगस्त से खेलेगी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच)

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की इस सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से होगी और पहला मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर 14 से 18 अगस्त के बीच खेला जाएगा। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के बीच 11 दिन का अंतर है। 

एशेज-2019 का पूरा कार्यक्रम

टेस्टग्राउंडतारीख
पहला टेस्टएजबेस्टन, बर्मिंघम1 से 5 अगस्त 2019
दूसरा टेस्टलॉर्ड्स, लंदन14 से 18 अगस्त 2019
तीसरा टेस्टहेडिंग्ले, लीड्स22 से 26 अगस्त 2019
चौथा टेस्टओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर4 से 8 सितंबर 2019
पांचवां टेस्टओवल, लंदन16 से 20 सितंबर 2019

एशेज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज

इस एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड, पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान का यह दौरा पांच मई से टी-20 मैच के साथ शुरु होगा जो 19 मई तक चलेगा। पाकिस्तान के साथ सीरीज के बाद इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है। विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

Open in app