पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे बेन स्टोक्स, खुद बताया प्रदर्शन पर पड़ेगा कितना असर

जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, जिनकी जगह स्टोक्स को कप्तानी दी जा सकती है...

By भाषा | Published: June 30, 2020 12:58 PM2020-06-30T12:58:55+5:302020-06-30T12:58:55+5:30

England v West Indies: Ben Stokes says captaincy will not change his style | पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे बेन स्टोक्स, खुद बताया प्रदर्शन पर पड़ेगा कितना असर

पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे बेन स्टोक्स, खुद बताया प्रदर्शन पर पड़ेगा कितना असर

googleNewsNext

स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में नियमित कप्तान जो रूट की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी करने पर भी उनके खेलने की शैली नहीं बदलेगी। 

स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, ‘‘मैं हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और खेलने के तरीके से मिसाल कायम करना चाहता हूं। कप्तानी मिलने पर भी मेरी तरीका नहीं बदलेगा।’’ 

पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की शानदार जीत के नायक रहे स्टोक्स ने कहा ,‘‘ मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहता हूं। हालात के अनुरूप में जो भी कर रहा हूं, मैं सकारात्मक रास्ता चुनता हूं।’’ 

अगर स्टोक्स कप्तानी करते हैं तो एंड्रयू फ्लिंटाफ के बाद टीम की कमान संभालने वाले वह पहले हरफनमौला होंगे। वह 2017 में उपकप्तान बने थे लेकिन ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद अपना स्थान गंवा दिया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की कप्तानी करना फख्र की बात है। भले ही जिंदगी में एक ही बार यह कहने का मौका मिले कि हां मैने इंग्लैंड की कप्तानी की है। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनसे मैं राय लूंगा। सभी की सलाह से लिये गए फैसले अच्छे होते हैं।’’

Open in app