COVID-19 के दौरान दिग्गज क्रिकेटर कर रहे घर पर आराम, इंग्लैंड की महिला कप्तान ने उठाया ऐसा कदम, आप भी करेंगे सलाम

By भाषा | Published: March 30, 2020 06:53 AM2020-03-30T06:53:07+5:302020-03-30T06:53:07+5:30

England cricket captain Heather Knight joins NHS as volunteer to fight virus | COVID-19 के दौरान दिग्गज क्रिकेटर कर रहे घर पर आराम, इंग्लैंड की महिला कप्तान ने उठाया ऐसा कदम, आप भी करेंगे सलाम

COVID-19 के दौरान दिग्गज क्रिकेटर कर रहे घर पर आराम, इंग्लैंड की महिला कप्तान ने उठाया ऐसा कदम, आप भी करेंगे सलाम

googleNewsNext

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट कोविड-19 महामारी के खिलाफ ब्रिटेन में चल रहे अभियान में स्वंयसेवक (वॉलंटियर) के तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) से जुड़ गयीं।

इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट, 101 एकदिवसीय और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 29 साल की नाइट दवाओं को पहुंचाने में मदद करने के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगी।

ब्रिटेन में अब तब कोरोना वायरस के संक्रमण के 14,543 मामले सामने आये हैं। नाइट ने बीबीसी के अपने कॉलम में लिखा, ‘‘ मैं एनएचएस से स्वयंसेवक के तौर पर जुड़ी हूं क्योंकि मेरे पास काफी खाली समय है और मैं जितना संभव हो उतनी मदद करना चाहती हूं।’’

नाइट की अगुवाई में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू है और वह ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से अपने घर में है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भाई और उसकी साथी चिकित्सक हैं और मेरे कुछ दोस्त भी एनएचएस में काम करते हैं। इसलिए मुझे पता है कि वे कितनी मेहनत कर रहे हैं और सब के लिए यह कितना मुश्किल समय है।’’ दवाओं को पहुंचाने में मदद करने के अलावा नाइट मौजूदा परिस्थितियों में लोगों से खुद को एकांत में रहने के महत्व के बारे में भी बताएंगी।

Open in app