इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानें जुलाई में कब खेला जाएगा कौन सा मैच

England vs West Indies Test Series Schedule: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, ये सीरीज 8 जुलाई से शुरू होनी है

By भाषा | Published: June 3, 2020 09:50 AM2020-06-03T09:50:21+5:302020-06-03T09:50:21+5:30

England Cricket Announces Dates, Venues For West Indies Test Series In July | इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानें जुलाई में कब खेला जाएगा कौन सा मैच

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में होने वाली टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम किया घोषित (AFP)

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज को 8 जुलाई से इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है तीन टेस्ट मैचों की सीरीजवेस्टइंडीज की टीम 9 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी फिर क्वारंटीन के बाद ट्रेनिंग करेगी

लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में होने वाली तीन मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा की। इस श्रृंखला को हालांकि अभी सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। इस श्रृंखला का आयोजन खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित है।

टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत आठ जुलाई को होगी और इसके मुकाबले हैंपशर के रोज बाउल और लंकाशर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे क्योंकि दोनों की स्टेडियमों में होटल भी मौजूद हैं। पहला टेस्ट साउथम्पटन के रोज बाउल में आठ से 12 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि बाकी दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 20 जुलाई और 24 से 28 जुलाई तक खेले जाएंगे।

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की टीम मंगलवार नौ जून को ब्रिटेन पहुंचेगी, टीम इसके बाद पृथकवास और ट्रेनिंग के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड जाएगी। पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले एजियास बाउल जाने से पहले वे तीन हफ्ते तक वहां रहेंगे।’’

ईसीबी के प्रतियोगिता निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा कि ये तारीखें सरकार से स्वीकृति मिलने पर निर्भर करती हैं। एलवर्थी इंग्लिश क्रिकेट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का आयोजन करने की योजना के प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए जिसमें खिलाड़ी, मैच अधिकारी, आयोजन स्थल के जरूरी कर्मचारी, संचालन स्टाफ, प्रसारणकर्ता और मीडिया शामिल है।’’ एलवर्थी ने कहा, ‘‘हम सरकार और अपनी मेडिकल टीम के साथ रोजाना चर्चा कर रहे हैं। ये हमारी प्रस्तावित तारीखें हैं और ये ब्रिटेन सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।’’

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज: जुलाई में तीन टेस्ट सीरीज का प्रस्तावित कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 8 से 12 जुलाई, साउथम्पटन
दूसरा टेस्ट: 16 से 20 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड

Open in app