वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप

बारिश के कारण यह मैच पांच-पांच ओवर का कर दिया गया था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर लिया...

By भाषा | Published: October 1, 2020 03:12 PM2020-10-01T15:12:13+5:302020-10-01T15:12:13+5:30

England beat West Indies in five-over slog to seal women's T20 clean sweep | वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप

googleNewsNext

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बारिश से प्रभावित पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर शृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। बारिश के कारण यह मैच पांच-पांच ओवर का कर दिया गया था।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 41 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड किसी भी बल्लेबाज के दोहरे अंक में नहीं पहुंचने के बावजूद 4.3 ओवर में सात विकेट पर 42 रन बनाने में सफल रहा।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान स्टेफनी टेलर ने 15, नताशा मैकलीन ने नाबाद 14 और डींड्रा डोटिन ने 11 रन बनाये। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिये।

इसके बाद भी उसके विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे लेकिन सराह ग्लेन और फ्रान विल्सन रन आउट हो गयी। ऐसे में शकीरा सेलमान की तीन नोबाल वेस्टइंडीज को भारी पड़ गयी।

Open in app