आदिल राशिद और टॉम कर्रन की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका बेबस, इंग्लैंड ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता

England vs Sri Lanka: आदिल राशिद और टॉम कर्रन की दमदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराते हुए ली 2-0 की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2018 10:38 AM2018-10-18T10:38:10+5:302018-10-18T10:38:10+5:30

England beat Sri Lanka by 7 wickets in 3rd ODI, Adil Rashid, Tom Curran shines | आदिल राशिद और टॉम कर्रन की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका बेबस, इंग्लैंड ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

googleNewsNext

आदिल राशिद और टॉम कर्रन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में सात विकेट से जीत हासिल करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

बारिश की वजह से 21 ओवर प्रति पारी के मैच में श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन की 49 गेंदों में 58 रन की नाबाद पारी की बदौलत 15 गेंदें बाकी रहते ही आसानी से हासिल कर लिया। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद ये इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत है। 

जीत के लिए 21 ओवर में मिले 159 रन के लक्ष्य के जवाब में मोर्गन (58) और बेन स्टोक्स (35) ने चौथे विकेट की साझेदारी में 73 रन की अविजित साझेदारी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को बेअसर कर दिया। मोर्गन ने 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 58 रन की नाबाद और बेन स्टोक्स ने 24 गेंदों में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की अविजित पारी खेली।

श्रीलंकाई स्पिनर अमिला ओपोंसो ने इंग्लैंड को शुरुआत में दो झटके दिए और जॉनी बेयरस्टो (4) और जो रूट (8) को सस्ते में पविलियन भेज दिया। लेकिन ओपनर जेसन रॉय ने 41 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा और उनके आउट होने के बाद बाकी का काम मोर्गन और स्टोक्स ने आसानी से पूरा कर लिया।

इससे पहले बारिश की वजह से करीब छह घंटे का खेल खराब होने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने जोरदार शुरुआत की और निरोशन डिकवेला (36) और सादीरा समाराविक्रामा (35) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में ही 57 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की। लेकिन इसके बाद आदिल राशिद ने 5 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट और टॉम कर्रन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई बैटिंग को ट्रैक से उतार दिया। 

श्रीलंका को सीरीज में बचाए रखने के लिए अब बाकी बचे दोनों वनडे जीतने होंगे। चौथा वनडे शनिवार को कैंडी में खेला जाएगा।   

Open in app