World Cup से पहले पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 4-0 से दी मात

England vs Pakisntan: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांचवें वनडे में 54 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से कब्जा कर लिया।

By सुमित राय | Published: May 20, 2019 09:53 AM2019-05-20T09:53:38+5:302019-05-20T09:53:38+5:30

England beat Pakistan by 54 run in 5th ODI to Clean Swipe in Series | World Cup से पहले पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 4-0 से दी मात

5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 4-0 से किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पांचवें वनडे मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया।लगातार चार मैच जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की।इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 73 गेंदों पर 84 और मोर्गन ने 64 गेंदों पर 76 रन बनाए।

जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद क्रिस वोक्स की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पांचवें वनडे मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया। इसी के साथ लगातार चार मैच जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

पांचवें वनडे में 297 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम

पांचवें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 351 रनों का स्कोर खड़ा किया। 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 46.5 ओवर में 297 रन बनाकर ढेर हो गई।

इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ दर्ज की लगातार चार जीत

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था। इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था और चौथे वनडे में 3 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी।

रूट-मोर्गन के बीच हुई 117 रनों की साझेदारी

पांचवें वनडे में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 73 गेंदों पर 84 और मोर्गन ने 64 गेंदों पर 76 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड दमदार स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद जेम्स विन्से (33) और जॉनी बेयरस्टॉ (32) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर उसे अच्छी शुरुआत दिलाई।

शाहीन अफरीदी ने चार बल्लेबजों को किया आउट

इनके अलावा जोस बटलर ने 34 और टॉम करन ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 82 रन देकर चार और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा हसन अली और मोहम्मद हसनैन को एक-एक सफलता मिली।

बाबर-सरफराज के बीच 146 रनों की साझेदारी

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 83 गेंदों में 80 और सरफराज अहमद ने 80 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

30 का स्कोर नहीं पार कर पाए ये बल्लेबाज

इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। पाक की ओर से आदिब अली ने 5, शोएब मलिक ने 4, असिफ अली ने 22, इमाद वसीम ने 25, हसन अली ने 11, शाहीन अफरीदी ने नाबाद 19 और मोहम्मद हसनैन ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा फखर जमान और मोहम्मद हफीद खाता भी नहीं खोल पाए।

वोक्स की घातक गेंदबाजी ने पाक को रोका

इंग्लैंड की ओर ने क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा आदिल राशिद ने 7.5 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट और डेविड विली ने 9 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। जबकि बाबर आजम और सरफराज अहमद रन आउट हुए।

Open in app