ENG vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, वेस्टइंडीज टीम से जुड़े कोच फिल सिमंस

England vs West Indies, Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले अपने ससुर के अंतिम संस्कार पर जाने से सिमन्स की जमकर आलोचना हुई है। बोर्ड सदस्य कोंडे रिले ने उन्हें तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग तक की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 2, 2020 08:23 PM2020-07-02T20:23:29+5:302020-07-02T20:27:36+5:30

ENG vs WI: WI head coach Phil Simmons rejoins team after mandatory quarantine and COVID-19 tests | ENG vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, वेस्टइंडीज टीम से जुड़े कोच फिल सिमंस

फिल सिमंस अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को टी20 खिताब जिता चुके हैं।

googleNewsNext
Highlights8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज।फिल सिमंस का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव।टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़े सिमंस।

ENG vs WI, Test Series: आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस अपने ससुर के अंतिम संस्कार पर गए थे, जहा से लौटकर वह अनिवार्य पृथक-वास में रहे। अब फिल सिमंस का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले वह टीम से जुड़ गए हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को कहा, ‘‘फिल सिमंस काम पर लौट आए हैं। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच गुरुवार को अनिवार्य पृथक-वास और कोविड-19 जांच के बाद मैदान पर अपने खिलाड़ियों के साथ लौटे। वह वार्म-अप और मैच से पहले की तैयारियों का हिस्सा थे, वेस्टइंडीज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चार दिवसीय अभ्यास मैच जारी रखा।’’

साल 2019 में फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्टइंडीज का कोच बनाया गया है।
साल 2019 में फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्टइंडीज का कोच बनाया गया है।

फिल सिमंस को पद से हटाए जाने को लेकर कोई खतरा नहीं: क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमंस का इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी।

सिमंस ने मांग थी इजाजत: हालांकि सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि सिमंस के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्लयूआई) के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पद को खतरा नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अनुमति ली थी।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैच बगैर दर्शक खेले जाएंगे।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैच बगैर दर्शक खेले जाएंगे।

स्किरिट ने कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिमन्स को पूरा समर्थन हासिल है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहा गया। फिल के पद को इस पत्र से कोई खतरा नहीं है।’’

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट शेड्यूल:

8-12 जुलाई पहला टेस्ट (साउथम्प्टन)
16-20 जुलाई दूसरा टेस्ट (मैनचेस्टर)
24-28 जुलाई तीसरा टेस्ट (मैनचेस्टर)

Open in app