माइकल होल्डिंग जोफ्रा आर्चर पर भड़के, ईसीबी के बायो-सिक्योर नियम पर सवाल उठाते हुए कहा, 'खिलाड़ी बस के बजाय कार से क्यों गए?'

Michael Holding: वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए जोफ्रा आर्चर को लताड़ा, ईसीबी के बायो सिक्योर नियम पर भी उठाए सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 16, 2020 11:00 PM2020-07-16T23:00:54+5:302020-07-16T23:01:22+5:30

ENG vs WI: Michael Holding slams Jofra Archer, questions ECB's 'bio-secure' protocol | माइकल होल्डिंग जोफ्रा आर्चर पर भड़के, ईसीबी के बायो-सिक्योर नियम पर सवाल उठाते हुए कहा, 'खिलाड़ी बस के बजाय कार से क्यों गए?'

माइकल होल्डिंग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने पर की जोफ्रा आर्चर की आलोचना (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsहोल्डिंग ने जोफ्रा आर्चर पर भड़कते हुए कहा, 'मुझे उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं है'होल्डिंग ने ईसीबी के नियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि खिलाड़ी बस के बजाय कार से क्यों गए?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्चर साउम्थपटन से मैनचेस्टर की कार से यात्रा के दौरान अपने घर पर रुके थे, जिसे कोविड-19 से सुरक्षा के लिए बनाए गए ईसीबी के प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया और आर्चर को दूसरे टेस्ट से बाहर करते हुए पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया। 

अब आर्चर को टीम में वापसी से पहले दो कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें फिर टीम से जुड़ने का मौका मिलेगा।

माइकल होल्डिंग ने की जोफ्रा आर्चर की आलोचना

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर द्वारा टीम के बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए महान विंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग ने कड़ी आलोचना की। होल्डिंग ने कहा कि उन्हें आर्चर के द्वारा किए गए काम के लिए उनके प्रति कोई हमदर्दी नहीं है।

होल्डिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे बिल्कुल भी सहानुभूति नहीं है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग वह क्यों नहीं कर सकते जिसकी जरूरत होती है।'

उन्होंने कहा, 'बलिदान के बारे में बात करें - नेल्सन मंडेला ने 27 साल एक छोटी सी जेल में बिताए और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया-यह है बलिदान'

माइकल होल्डिंग ने जोफ्रा आर्चर विवाद में ईसीबी पर भी उठाए सवाल (ICC)
माइकल होल्डिंग ने जोफ्रा आर्चर विवाद में ईसीबी पर भी उठाए सवाल (ICC)

होल्डिंग ने उठाए ईसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल पर भी सवाल

होल्डिंग ने साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अतार्किक जैव-सिक्योर प्रोटोकॉल पर भी सवाल उठाए। वेस्टइंडीज के दिग्गज ने पूछा कि आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपनी कार से यात्रा करने की अनुमति क्यों दी गई और जब नियमित रूप से उनका कोविड-19 टेस्ट हो रहा है तो उन्हें साथ में बस में यात्रा करने को क्यों नहीं कहा गया।

होल्डिंग ने कहा, 'मैं ईसीबी और इन प्रोटोकॉल के बारे में कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि प्रोटोकॉल बनाने चाहिए लेकिन उन्हें कुछ तार्किक होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, इंग्लैंड की टीम बस से यात्रा क्यों नहीं कर रही है? अगर वे पहले ही कोविड टेस्ट पास कर चुके हैं और हर कोई साथ में है, उन्हें छह मैच खेलने हैं और वे एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू जा रहे हैं, वे सभी एक बस में क्यों नहीं हैं? उन्हें कार से यात्रा की इजाजत क्यों दी गई? लोगों को थोड़ा सोचने की जरूरत है।

इंग्लैंड की टीम साउथम्पटन में खेला गया पहला टेस्ट मैच गंवाकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है और उसकी नजरें जो रूट की वापसी के बाद मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर हैं।

Open in app