ENG vs WI: जोफ्रा आर्चर को देखना होगा वह खेलने के लिए सही मनोस्थिति में हैं या नहीं: जेम्स एंडरसन

Jofra Archer, James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि तीसरे टेस्ट में खेलने से पहले जोफ्रा आर्चर को देखना होगा कि उनकी मनोस्थिति क्या है

By भाषा | Published: July 23, 2020 02:38 PM2020-07-23T14:38:48+5:302020-07-23T14:38:48+5:30

ENG vs WI: Jofra Archer needs to figure if he’s in right frame to play, Saya James Anderson | ENG vs WI: जोफ्रा आर्चर को देखना होगा वह खेलने के लिए सही मनोस्थिति में हैं या नहीं: जेम्स एंडरसन

जोफ्रा आर्चर का दावा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा ()

googleNewsNext
Highlightsजोफ्रा आर्चर को देखना होगा वह सही मनोस्थिति में हैं या नहीं: जेम्स एंडरसनआर्चर को बायो सिक्योर नियमों के उल्लंघन के लिए दूसरे टेस्ट से किया गया था बाहर

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि उन्हें और जोफ्रा आर्चर दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक टेस्ट में खेलना चाहिए लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनके साथी तेज गेंदबाज को पहले पता करना होगा कि वह खेलने के लिए सही मनोस्थिति में है या नहीं। 

25 साल के आर्चर ने दावा किया था कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े नियम तोड़ने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लवाद का सामना करना पड़ा था। 

आर्चर पहले टेस्ट के बाद ब्राइटन में अपने घर चले गए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। एंडरसन ने कहा, 'जोफ्रा आर्चर को देखना होगा वह सही मनोस्थिति में हैं या नहीं' ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के होटल में ही उन्हें पांच दिन पृथक रखा गया और अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान उन पर जुर्माना भी लगाया गया। 

जोफ्रा को अपनी मनोस्थिति को देखना होगा: एंडरसन 

एंडरसन ने आर्चर के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा, ‘‘हम जोफ्रा के अधिक संपर्क में नहीं हैं क्योंकि वह कुछ दिनों से पृथकवास में है लेकिन मैं उसे जितना जानता हूं, मुझे यकीन है कि वह इस मैच में खेलना चाहता है, यह काफी महत्वपूर्ण मुकाबला है और श्रृंखला का नतीजा इस पर निर्भर करता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगले कुछ दिनों में उसे कप्तान और कोच के साथ बैठना होगा और देखना होगा कि वह खेलने के लिए सही मनोस्थिति में है या नहीं।’’ आर्चर को अतीत में भी नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है विशेषकर पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के दौरान। एंडरसन और मार्क वुड पहले टेस्ट में खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने उनकी जगह ली थी। 

ब्रॉड और खुद को रोटेट किए जाने के मुद्दे पर बोले एंडरसन

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहले ही संकेत दे चुके हैं कि काम के बोझ को कम करने के लिए भविष्य के मैचों में ब्रॉड और एंडरसन को रोटेट किया जा सकता है।

हालांकि एंडरसन का मानना है कि अगर ब्रॉड और वह फिट होते हैं तो दोनों को मैनचेस्टर में शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में खेलना चाहिए। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने एक साथ 116 टेस्ट में खेलते हुए 883 विकेट चटकाए हैं। 

एंडरसन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सर्वश्रेष्ठ तीन खिलाड़ी खेलेंगे लेकिन यह जो और क्रिस (सिल्वरवुड) के लिए मुश्किल फैसला होगा और कुछ खिलाड़ियों को निराश होना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एक साथ रिकॉर्ड इसे साबित करता है और मुझे लगता है कि अगर हम दोनों फिट हैं और इंग्लैंड अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण चुन रहा है तो फिर हम दोनों को खेलना चाहिए। यह अच्छी स्थिति है क्योंकि यह दर्शाता है कि हमारी टीम में गहराई है।’’

Open in app