ENG vs WI: वेस्टइंडीज ने दर्ज की मेजबान इंग्लैंड पर जीत, लेकिन फिर भी निराश हैं जरमाइन ब्लैकवुड

इंग्लैंड के खिलाफ जरमाइन ब्लैकवुड का औसत 50 से अधिक है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2015 में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक है...

By भाषा | Published: July 14, 2020 04:14 PM2020-07-14T16:14:43+5:302020-07-14T16:14:43+5:30

ENG vs WI: I was disappointed that I could not stay till the end, says West Indian Jermaine Blackwood | ENG vs WI: वेस्टइंडीज ने दर्ज की मेजबान इंग्लैंड पर जीत, लेकिन फिर भी निराश हैं जरमाइन ब्लैकवुड

ENG vs WI: वेस्टइंडीज ने दर्ज की मेजबान इंग्लैंड पर जीत, लेकिन फिर भी निराश हैं जरमाइन ब्लैकवुड

googleNewsNext

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के जीत सूत्रधार रहे जरमाइन ब्लैकवुड को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे जब टीम ने जीत दर्ज की।

ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में 95 रन बनाये जिससे वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। वह उस समय आउट हुए जब टीम 200 रन के लक्ष्य से 11 रन दूर थी। इंग्लैंड के खिलाफ 28 साल के इस खिलाड़ी का रिकार्ड शानदार रहा है।

ब्लैकवुड ने ‘जमैका ऑब्जर्बर’ से कहा, ‘‘ मैं जीत के करीब पहुंच कर आउट होने से खुद से काफी निराश था। मैं आउट होने के बाद काफी भावुक हो गया था। इसलिए नहीं क्योंकि मैं आउट हो गया था बल्कि इस लिए क्योंकि मैं टीम को जीत दिलाने से पहले पवेलियन लौट गया था। मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं टीम की जीत के बारे में सोच रहा था।’’

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 टेस्ट में 1469 रन बनाये है। उन्होंने उन पर भरोसा जताने के लिए कप्तान जेसन होल्डर और कोच फिल सिम्मंस का भरोसा जताया। ब्लैकवुड जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तक टीम का तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप जानते हैं कि कप्तान को आप पर पूरा भरोसा है तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है। मैं अंडर -15 के दिनों से जेसन को जानता हूं, इसलिए वह जानता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं।’’ श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

Open in app