ENG vs WI, 3rd Test: पहली पारी में बनाए 67 रन, जोस बटलर बोले- मैं दबाव महसूस कर रहा था

ENG vs WI, 3rd Test: विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टेस्ट के शुरुआती दिन 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली...

By भाषा | Published: July 25, 2020 07:58 PM2020-07-25T19:58:28+5:302020-07-25T19:58:28+5:30

ENG vs WI, 3rd Test: Jos Buttler admits to 'feeling the pressure' about his lack of runs in Tests | ENG vs WI, 3rd Test: पहली पारी में बनाए 67 रन, जोस बटलर बोले- मैं दबाव महसूस कर रहा था

ENG vs WI, 3rd Test: पहली पारी में बनाए 67 रन, जोस बटलर बोले- मैं दबाव महसूस कर रहा था

googleNewsNext

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ टेस्ट में रन बनाने में असफल होने के बाद वह टीम में अपने स्थान को लेकर दबाव महसूस कर रहे थे। बटलर फॉर्म से जूझ रहे थे और पिछले सात टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके जिससे टीम के उनके स्थान को लेकर संशय बन गया था।

इस 29 साल के खिलाड़ी ने हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टेस्ट के शुरुआती दिन 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे इंग्लैंड की टीम को चार विकेट पर 122 रन के स्कोर से उबरने में मदद मिली। बटलर और ओली पोप ने मिलकर 140 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की टीम 250 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

यह पूछने पर कि क्या टीम में स्थान को लेकर वह परेशान थे तो बटलर ने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से, लेकिन मुझे लगता है कि क्रीज पर समय बिताने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं निश्चित रूप से ऐसा नहीं कर पा रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह अपनी टीम के लिये काम करने के बारे में है जिससे मैं भली भांति वाकिफ हूं और अगर आप वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हो, जैसा कि आप करना चाहते तो आपको लगता है कि आप अपना काम उस तरह से नहीं कर रहे हो जैसा आपको अपनी टीम के लिये करना चाहिए।’’

उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से दबाव महसूस कर रहा था। मैं इतने समय तक खेल चुका हूं कि यह अच्छी तरह समझता हूं कि आप कब दबाव में होते हो और यह आपके कंधों पर होता है कि आप इससे कैसे निपटते हो।’’

Open in app