ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके 6 विकेट, पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास विशाल लीड

ENG vs WI, 3rd Test, Day 3: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड महज 197 रन पर सिमट गई...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 26, 2020 05:22 PM2020-07-26T17:22:49+5:302020-07-26T18:45:21+5:30

ENG vs WI, 3rd Test, Day 3: WI 197 runs all out, England lead by 172 runs | ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके 6 विकेट, पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास विशाल लीड

इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड है।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाए 62 रन, झटके 6 विकेट।वेस्टइंडीज 197 रन पर ऑलआउट।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाये थे। इस तरह से उसे पहली पारी में 172 रन की बढ़त मिली है। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31 रन देकर छह विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बनाए 369 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स (57), ओली पोप (91), जोस बटलर (67) और स्टुअर्ट ब्रॉड (62) के दम पर 369 रन बनाए। इस पारी के साथ ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच की पहली पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच की पहली पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए।

ब्रॉड की तूफानी पारी, 33 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

ब्रॉड ने इस मैच में 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। ब्रॉड ने 45 गेंदों की इस पारी में 9 चौके और 1 छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच को 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा शैनन गैब्रियल-रोस्टन चेज ने 2-2, जबकि जेसन होल्डर ने 1 शिकार किया।

इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड है।
इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड है।

वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन गंवाए 6 विकेट

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब ही। टीम ने 1 रन पर ही क्रैग ब्रैथवेट (1) के रूप में अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉन कैंपबेल (32), शाई होप (17) और शमराह ब्रूक्स (4) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने 110 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए।

जेसन होल्डर की कप्तानी पारी, वेस्टइंडीज 197 रन पर ऑलआउट

इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल लिया। होल्डर 46, जबकि डाउरिच 37 रन बनाकर आउट हुए और वेस्टइंडीज 197 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स एंडरसन को 2, जबकि जोफ्रा आर्चर-क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट हाथ लगा। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड शेष रह गई।

Open in app