ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच कल से टेस्ट सीरीज की शुरुआत, पहले टेस्ट से बाहर रखे जा सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है...

By भाषा | Published: July 6, 2020 11:28 AM2020-07-06T11:28:04+5:302020-07-06T11:28:04+5:30

ENG vs WI, 1st Test: Seasoned Stuart Broad could miss first Test vs West Indies due to tactical reasons | ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच कल से टेस्ट सीरीज की शुरुआत, पहले टेस्ट से बाहर रखे जा सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच कल से टेस्ट सीरीज की शुरुआत, पहले टेस्ट से बाहर रखे जा सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

googleNewsNext

इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है। इंग्लैंड का टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजी के अगुआ जेम्स एंडरसन के साथ जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को अंतिम एकादश में रखने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ब्रॉड को आठ साल में पहली बार घरेलू टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की तेज गेंदबाजी की जोड़ी को जल्द से जल्द मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।’’

वुड और आर्चर दोनों चोटों से परेशान थे लेकिन अब वे फिट हैं। इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान चोटिल होने वाले वुड अब खेलने के लिये तैयार है। टीम में ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस के रूप में केवल एक स्पिनर है और ऐसे में ब्रॉड को अंतिम एकादश से बाहर रखा जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘बुधवार से शुरू होने वाले मैच के लिये चुनी गयी (तेरह सदस्यीय) टीम में कोई अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं है और एक स्पिनर डॉम बेस है, ऐसे में मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को केवल तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में ही सोचना होगा।’’

यहां तक कि इंग्लैंड की टीम के बीच आपस में खेले गये अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स को भी एजिस बॉउल में मौका मिलने की संभावना नहीं है। ब्राड को आखिरी बार 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट में विश्राम दिया गया था। उन्होंने अब तक 485 टेस्ट विकेट लिये हैं और इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के मुख्य कोच सिल्वरवुड और कार्यवाहक कप्तान स्टोक्स हालांकि वुड को प्राथमिकता दे सकते हैं जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छह टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में तेज गेंदबाजों को तरोताजा बनाये रखने के लिये वह रोटेशन की नीति अपना सकता है।

इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Open in app