ENG vs WI, 1st Test: दोनों टीमों ने घुटने पर बैठकर किया नस्लवाद का विरोध, कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए रखा गया मौन

अमेरिका में मई में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है...

By भाषा | Published: July 8, 2020 07:56 PM2020-07-08T19:56:42+5:302020-07-17T15:15:16+5:30

ENG vs WI, 1st Test: Players 'take a knee' in support of Black Lives Matter, pay respect to COVID-19 victims | ENG vs WI, 1st Test: दोनों टीमों ने घुटने पर बैठकर किया नस्लवाद का विरोध, कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए रखा गया मौन

टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद का विरोध करते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी।

googleNewsNext

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली करने वाले पहले टेस्ट की शुरुआत से पूर्व ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे। दर्शकों के बिना रोस बाउल स्टेडियम पर पहली गेंद फेंके जाने से पूर्व फील्डिंग कर रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आउटफील्ड में घुटने के बल बैठे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी यही किया। दोनों टीमों ने अपनी जर्सी की कॉलर पर ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो पहन रखा था। वेस्टइंडीज की टीम पहले ही कह चुकी है कि इस दौरे पर उनकी प्रेरणा का स्रोत यह आंदोलन है।

कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए रखा मौन

मैच से पहले कोरोना वायरस महामारी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। खेल बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण तीन घंटे देर से शुरू हुआ। वर्षाबाधित पहले दिन अब अधिकतम 70 ओवर ही फेंके जा सकेंगे। 

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने लंबे समय से टीम के नियमित सदस्य रहे स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखा। वहीं वेस्टइंडीज टीम में रहकीम कॉर्नवाल को जगह नहीं मिली।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है।

समूची मानव जाति को जब तक जागरूक नहीं करेंगे, नस्लवाद नहीं रुकेगा: होल्डिंग

नस्लवाद के खिलाफ सशक्त संदेश देते समय भावुक हुए माइकल होल्डिंग ने बुधवार को कहा कि अश्वेत नस्ल को ‘अमानुषिक’ बना दिया गया है और उसकी उपलब्धियों को उस इतिहास से मिटा दिया गया जिसे उन लोगों ने लिखा है जिन्होंने यह नुकसान किया है। अगले साल क्रिकेट कमेंट्री से रिटायर हो रहे होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बारिश के कारण रुके पहले टेस्ट के दौरान नस्लवाद पर बातचीत के दौरान यह विचार व्यक्त किये। 

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी।
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी।

अमेरिका में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद का विरोध हो रहा है। होल्डिंग ने स्काइ स्पोटर्स से कहा, ‘‘जब मैं शिक्षा की बात करता हूं तो मेरा मतलब इतिहास पर नजर डालने से है। लोगों को समझना होगा कि ये चीजें सौ साल पुरानी है। अश्वेत नस्ल का अमानुषिकीकरण कहां से शुरू हुआ। लोग कहेंगे कि यह काफी पुरानी बात है, इसे भूल जाओ। इस तरह की बातों को भूला नहीं जा सकता।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली ने लोगों के दिमाग में अश्वेत नस्ल के खिलाफ नकारात्मक बातें भर दी है और मानवता की प्रगति में उसके योगदान को नकार दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास विजेताओं का होता है, पराजितों का नहीं। इतिहास उन लोगों ने लिखा है जिन्होंने नुकसान किया है, उन्होंने नहीं जिनका नुकसान हुआ है।’’

Open in app