ENG vs PAK: इंग्लैंड की जीत का श्रेय क्रिस वोक्स और जोस बटलर को, हम उनकी चुनौती का जवाब नहीं दे सके: पाक कप्तान अजहर अली

Chris Woakes, Jos Buttler: पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद कहा है उनकी टीम वोक्स और बटलर की चुनौती का जवाब नहीं दे सकी

By भाषा | Published: August 9, 2020 01:10 PM2020-08-09T13:10:38+5:302020-08-09T13:20:22+5:30

ENG vs PAK: We just have to credit Chris Woakes and Jos Buttler: Pakistan captain Azhar Ali on England win | ENG vs PAK: इंग्लैंड की जीत का श्रेय क्रिस वोक्स और जोस बटलर को, हम उनकी चुनौती का जवाब नहीं दे सके: पाक कप्तान अजहर अली

क्रिस वोक्स और जोस बटलर ने छठे विकेट के लिए 139 रन जोड़ते हुए दिलाई इंग्लैंड को जीत Twitter)

googleNewsNext
Highlightsयह शानदार टेस्ट मैच था, लेकिन हारने वाली टीम होना निराशाजनक है: पाक कप्तान अजहर अलीउन्होंने दबदबा बना लिया और पिच से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी। उन्होंने रुख बदल दिया: अली

मैनचेस्टर: पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत का श्रेय जोस बटलर और क्रिस वोक्स की साझेदारी को देते हुए कहा कि उनकी टीम मौकों को भुनाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड द्वारा पेश की गई चुनौती का मुकाबला करने में विफल रही, जिससे उन्हें तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा।

अली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह शानदार टेस्ट मैच था, लेकिन हारने वाली टीम होना निराशाजनक है। हमारे पास इंग्लैंड को ऑल आउट करने का मौका था, हमने रन आउट के कई मौकों को गंवा दिये। टेस्ट क्रिकेट में यह किसी अपराध की तरह है। मैच जीतने के लिए यह स्कोर काफी था।’’

अजहर अली ने कहा, 'बटलर और वोक्स की चुनौती का जवाब नहीं दे सके'

मैच के चौथे दिन शनिवार को जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम एक समय 117 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी । इसके बाद बटलर (75) और वोक्स (नाबाद 84) ने छठे विकेट लिए 139 रन की साझेदारी कर के इंग्लैंड को तीन विकेट से जीत दिला दी।

अजहर ने कहा, ‘‘उन्होंने दबदबा बना लिया और पिच से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी। उन्होंने रुख बदल दिया और हम उनकी चुनौती का जवाब नहीं दे सके।’’ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उन्हें पता था कि 277 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक विशेष पारी या साझेदारी की आवश्यकता होगी।

अपने खिलाड़ियों पर इससे अधिक गर्व नहीं किया जा सकता: जो रूट

रूट ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों पर इससे अधिक गर्व नहीं किया जा सकता। शानदार साझेदारी (वोक्स और बटलर के बीच) और उससे से शानदार उनका तरीका था। हमें पता था कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ विशेष करना होगा। पिछली गर्मियों के बाद हालांकि हम ऐसी स्थिति में विश्वास करना नहीं छोड़ते। यही हमारी वास्तविक विशेषता है।’’

मैन ऑफ द मैच क्रिस वोक्स ने कहा कि पिच की स्थिति को देखते हुए उनके और बटलर के पास आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। उन्होंन कहा, ‘‘ ओली पोप के आउट होने के बाद हमें पात था कि पिच कैसी होगी। इससे हमें अक्रामक खेलने को लेकर मन बनाने में आसानी हुई, हम उन्हें दबाव में लाना चाहते थे।’’ वोक्स ने मैच में चार विकेट भी झटके थे। 

Open in app