ENG vs PAK: शान मसूद का धमाका, ठोका लगातार तीसर टेस्ट शतक, बने ये कमाल करने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी ओपनर

Shan Masood: शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन 251 गेंदों में 13 चौकों की मदद से जड़ा अपना चौथा टेस्ट शतक, बनाए कई नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 6, 2020 07:38 PM2020-08-06T19:38:32+5:302020-08-06T19:59:33+5:30

ENG vs PAK: Shan Masood is only second Pakistan opener ever to register three successive Test centuries | ENG vs PAK: शान मसूद का धमाका, ठोका लगातार तीसर टेस्ट शतक, बने ये कमाल करने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी ओपनर

शान मसूद बने लगातार तीन टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी ओपनर (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsशान मसूद बने लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी ओपनरशान मसूद बने पिछले 24 सालों में इंग्लैंड में 200 प्लस गेंदें खेलने वाले पहले पाक ओपनर

पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक ठोकते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

मसूद ने बाबर आजम (69) के दिन के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद एक छोर मजबूती से संभालते हुए 251 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा।

शान मसूद बने लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने वाले दूसरे पाक ओपनर

शान मसूद ने अपनी लगातार तीसरा टेस्ट पारी में शतक बनाया ठोका, वह ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के केवल दूसरे ओपनर और कुल मिलाकर अपने देश के छठे बल्लेबाज हैं।

शान मसूद से पहले ये कमाल करने वाले एकमात्र पाकिस्तानी ओपनर मुदस्सर नजर थे, जिन्होंने 1983 में ये कमाल किया था।

पाकिस्तान के लिए लगातार तीन टेस्ट शतक

जहीर अब्बास (1982-83)
मुदस्सर नजर (1983)
मोहम्मद यूसुफ (2006)
यूनिस खान (2014)
मिस्बाह-उल-हक (2014)
शान मसूद (2019-20)*

शान मसूद पिछले 24 सालों में इंग्लैंड में शतक ठोकने वाले पहले पाक ओपनर

साथ ही शान मसूद 1996 में सईद अनवर के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट शतक ठोकने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर भी बन गए हैं।   

मसूद अपनी शतकीय पारी के दौरान इंग्लैंड में किसी टेस्ट में 200 प्लस गेंदें खेलने वाले पिछले 24 सालों में पहले पाकिस्तानी ओपनर भी बने।

उन्होंने 176 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही पाकिस्तानी टीम को शादाब खान के साथ शानदार साझेदारी करते हुए 250 के पार पहुंचाया।

Open in app