ENG vs PAK, 3rd Test: महज 22 साल की उम्र मे जड़ा दोहरा शतक, जैक क्रॉली ने 8वें टेस्ट मैच में ही मचा दिया तहलका

इंग्लैंड के जैक क्रॉली अपना 8वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 22, 2020 07:45 PM2020-08-22T19:45:50+5:302020-08-23T05:52:12+5:30

ENG vs PAK, 3rd Test: Youngest to score 200 for England, 22y 201d Zak Crawley v Pak Southampton 2020 | ENG vs PAK, 3rd Test: महज 22 साल की उम्र मे जड़ा दोहरा शतक, जैक क्रॉली ने 8वें टेस्ट मैच में ही मचा दिया तहलका

जैक क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 267 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।जैक क्रॉली ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक।इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बनाए 267 रन।

ENG vs PAK, 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में जैक क्रॉली ने दोहरा शतक जड़ा। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में 22 साल और 201 दिन की उम्र में जैक क्रॉली ने ये कारनामा किया।

डबल सेंचुरी ठोकने वाले तीसरे युवा

जैक क्रॉली इसी के साथ इंग्लैंड की ओर से डबल सेंचुरी ठोकने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए। इस मामले में लेन हट्टन टॉप पर हैं, जिन्होंने 22 साल और 60 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में ओवल टेस्ट के दौरान ये कारनामा किया था।

बटलर के साथ 358 रन की साझेदारी, तिहरे शतक से चूके क्रॉली

जैक क्रॉली ने जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। क्रॉली तिहरे शतक से महज 33 रन दूर रह गए।

इस तरह तिहरे शतक से चूके जैक क्रॉली

इंग्लैंड की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज:

22 साल 60 दिन: लेन हट्टन 364 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1938
22 साल 103 दिन: डेविड गॉवर 200* बनाम भारत, एजबेस्टन 1979
22 साल 201 दिन: जैक क्रॉली 267 बनाम पाकिस्तान, साउथम्पटन, 2020
22 साल 352 दिन: बिल एडरिच 219 बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1938/39

इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट शतक के साथ सबसे बड़ा स्कोर:

287 आर.ई. फॉस्टर बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1903/04
267 जैक क्रॉली बनाम पाकिस्तान, साउथम्पटन 2020
251 वैली हेमंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1928/29
221 रॉबर्ट की बनाम वेस्टइंडीज बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स 2004
219 विलियम जॉन एड्रिच बनाम साउथ अफ्रीका 1938/39
216* एडी पेयन्टर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज 1938
214* डेविड लॉयड बनाम भारत, एजबेस्टन 1974

आउट होने के बाद जैक क्रॉली को शाबाशी देते मोहम्मद रिजवान।
आउट होने के बाद जैक क्रॉली को शाबाशी देते मोहम्मद रिजवान।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर पर स्टंप आउट

267 जैक क्रॉली बनाम पाकिस्तान, साउथम्पटन 2020
258 सीमोर नर्स बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 1968/69
257 रिकी पोंटिंग बनाम भारत, मेलबर्न 2003/04
239 ग्राहम डाउलिंग बनाम भारत, क्राइस्टचर्च 1967/68

इस पारी के साथ ही जैक क्रॉली टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड सीमोर नर्स के नाम दर्ज था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 258 रन पर इस तरह से आउट हुए थे।

Open in app