ENG vs PAK, 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए ओली पोप, अब कंधे का होगा स्कैन

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के ओली पोप फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 25, 2020 03:14 PM2020-08-25T15:14:21+5:302020-08-25T15:34:13+5:30

ENG vs PAK, 3rd Test: Ollie Pope to undergo shoulder scan | ENG vs PAK, 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए ओली पोप, अब कंधे का होगा स्कैन

मैच के चौथे दिन बाउंड्री बचाने की कोशिश करते ओली पोप।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।चौथे दिन फील्डिंग के दौरान ओली पोप का कंधा चोटिल।पिछले साल हो चुका कंधे का ऑपरेशन।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के बायें कंधे का स्कैन कराया जाएगा। वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण करने के दौरान चोटिल हो गये थे। सर्रे के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के इसी कंधे का पिछले साल ऑपरेशन हुआ था और उन्हें तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था।

चौका रोकने की कोशिश में चोटिल हुए ओली पोप

पोप ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौका रोकने के लिये डाइव लगाई थी और इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह जेम्स ब्रासी ने क्षेत्ररक्षण किया था।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘उनके कंधे पर फिर से चोट लगी है जिसका स्कैन किया जाएगा और उसी के बाद हम चोट का सही आकलन कर पाएंगे।’’

पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन रन बनाये थे। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 583 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 273 रन पर आउट हो गयी और फालोऑन के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 100 रन है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 8 विकेट खोकर 583 रन 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने 152 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम को 2-2 विकेट हाथ लगे।

इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।
इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

पहली पारी में महज 273 रन पर ऑलआउट पाकिस्तान, इंग्लैंड के पास विशाल लीड

इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में कप्तान अजहर अली ने नाबाद 141 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए। इनके अलावा फवाद आलम ने 21 और यासिर शाह ने 20 रन की पारी खेली। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पाकिस्तान महज 273 रन पर सिमट गया। 

इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर यहां से 310 रन की लीड शेष रह गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को 5 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट झटके।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app