ENG vs IRE: साउथम्पटन में इंग्लैंड की लगातार छठी जीत, साल 2016 से लेकर अब तक कोई नहीं हरा सका

ENG vs IRE: डेविड विली और सैम बिलिंग्स के दम पर इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से मात दी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 31, 2020 02:33 PM2020-07-31T14:33:54+5:302020-07-31T14:50:51+5:30

ENG vs IRE: This is 6th consecutive ODI win for England at Southampton since 2016. | ENG vs IRE: साउथम्पटन में इंग्लैंड की लगातार छठी जीत, साल 2016 से लेकर अब तक कोई नहीं हरा सका

ENG vs IRE: साउथम्पटन में इंग्लैंड की लगातार छठी जीत, साल 2016 से लेकर अब तक कोई नहीं हरा सका

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने आयरलैंड पर दर्ज की 6 विकेट से जीत।इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड।विली ने झटके 5 विकेट, बिलिंग्स की अर्धशतकीय पारी।

डेविड विले ने इंग्लैंड टीम में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जिसकी मदद से विश्व चैम्पियन टीम ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया।  इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना ली है। अब सीरीज के अगले दो मैच 1 और 4 अगस्त को खेले जाने हैं।

इंग्लैंड ने साउथम्पटन ये साल 2016 से लेकर अब तक लगातार छठा वनडे मैच अपने नाम किया है। आइए जानते हैं इस दौरान क्या रहे नतीजे...

24 अगस्त 2016: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 44 रन से मात दी

27 मई 2017: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 2 रन से हराया

29 सितंबर 2017: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से धूल चटाई

11 मई 2019: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 12 रन से शिकस्त दी

14 जून 2019: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

30 जुलाई 2020: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 6 विकेट से मात दी

विले ने 30 रन देकर झटके 5 विकेट

विले को पिछले साल विश्व कप टीम से बाहर करके जोफ्रा आर्चर को तरजीह दी गई थी। पहली बार विश्व कप जीतने के बाद अपनी धरती पर यह इंग्लैंड का पहला वनडे मैच था। विले ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने आयरलैंड को 44.4 ओवर में 172 रन पर आउटकर दिया। इसके बाद छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। 

सैम बिलिंग्स और <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/eoin-morgan/'>इयोन मोर्गन</a> के बीच नाबाद 96 रन की साझेदारी हुई।
सैम बिलिंग्स और इयोन मोर्गन के बीच नाबाद 96 रन की साझेदारी हुई।

सैम बिलिंग्स ने खेली अर्धशतकीय पारी

एक समय पर हालांकि इंग्लैंड के चार विकेट 78 रन पर गिर गए थे लेकिन सैम बिलिंग्स ने 54 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने इयोन मोर्गन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड ने 22.1 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। 

आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपर लीग का भी आगाज

इस श्रृंखला के जरिये आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपर लीग का भी आगाज हो गया जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है। आयरलैंड के लिये कुर्टिस कैंफर ने 118 गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाये। आयरलैंड ने पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिये थे लेकिन कैंफर ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

विले ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया। उन्होंने जेरेथ डेलानी और लोरकान टकर को लगातार दो गेंदों में आउट किया लेकिन कैंफर ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी।

Open in app